2024 के अंत से पहले महाकुंभ में PM मोदी का महा धमाका, विधर्मियों को चीर डाला जाएगा

मौक़ा आया है, स्नान-ध्यान के जरीये पापों से मुक्ति पाने का, मौक़ा आया है, ख़ुद की सनातन संस्कृति को जानने का, मौक़ा आया है, आत्मज्ञान पाने का , मौक़ा आया है मोक्ष का रास्ता पता लगाने का। 12 साल के इंतज़ार के बाद, एक बार फिर संगम नगरी गुलज़ार होने जा रही है, प्रयागराज की रौनक़ वापस लौट आई है, प्रत्येक सनातनी प्रफुल्लित है। दरअसल महाकुंभ की तैयारियों के बीच संत समाज का जोश हाई है और जनता आनंदित है। अब जो कि वर्षों के इंतज़ार के बाद एक बार फिर साधना, मोक्ष और धर्म का मेला लगने जा रहा है, जिस कारण नये-नये इतिहास रचने की तैयारी है और एक इतिहास तो ख़ुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रचेंगे। दरअसल महाकुंभ में पीएम मोदी जी की सिंघम स्टाइल वाली एंट्री चर्चा में है, महाकुंभ में पीएम मोदी कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जिसे देखने की चाह विश्व ताकतों में अभी से है..या है ये पूरा मामला, आईये आपको बताते हैं।
महाकुंभ अगले साल है, लेकिन दुनिया की निगाहें अभी से प्रयागराज पर टिकी हुई है। विश्व के कोने-कोने से साधु संतों का प्रयागराज आना शुरु हो चुका है और सबसे बड़ी बात ये कि अबकी बार का महाकुंभ योगी के नेतृत्व में होने जा रहा है, यानी की कमियों के साथ-साथ ग़लतियों की कही कोई गुंजाइश नहीं। यूँ तो इतिहास एक से बढ़कर एक रचे जाएंगे, लेकिन जब महाकुंभ में पीएम मोदी का आगमन होगा, तब की पिक्टर विराट होगी। दरअसल 13 दिसंबर को पीएम मोदी प्रयागराज की धरातल पर होंगे। कुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे लेकिन उनकी एंट्री इतनी विराट होगी, जिसे देख कर दुश्मन देशों की आँखें फटी की फटी रह जाए। असल में महाकुंभ के बीच प्रयागराज में निषादराज क्रूज़ की लैंडिंग होने जा रही है..पहली दफ़ा संगम नगरी में हर कोई क्रूज़ की यात्रा कर सकेगा। पीएम मोदी इसी निषादराज क्रूज़ से अरैल से संगम तक का सफ़र तय करेंगे। संगम नगरी में ये तैरता जहाज़ ऐसा है , जिसे देखने की उत्सुकता लोगों में साफ़ देखी जा रही है। निषादराज’ क्रूज अपने आप में कितना ख़ास है, इसका पता इसी से चलता है कि ये पूरी तरह से बिजली से चलेगा..प्रदूषण मुक्त होगा। एक बार में 100 से ज़्यादा यात्री इसमें सफ़र कर पायेंगे। गर्मी की तपिश से बचाने के लिए एयर कंडीशनिंग सुविधा है और स्वादिष्ट व्यजनों का स्वाद आपके इस सफ़र को यादगार बना देगा। सौ बात की एक बात ये कि आधुनिक सुविधाओं से लैस निषादराज क्रूज़ अब जब संगम के तट पर चलेगा, तो फिर सिंघी स्टाइल में पीएम मोदी का रूप दिखेगा।