जटाधारी की चौखट से भगवाधारी योगी ने ऐसा क्या बोल दिया जो सुनने को मजबूर हो गए 57 मुस्लिम देश

सनातन की व्याख्या करने वालों की इस दुनिया कहीं कोई कमी नहीं है। संत-महात्माओं से लेकर आध्यात्मिक गुरु का सनातन ज्ञान आपके ज्ञान चक्षु खोलेगा लेकिन जब यही ज्ञान आप भगवाधारी योगी बाबा की ज़ुबान से सुनेंगे, तो आप भी इस्लामिक दुनिया की तरह कान लगाकर सुनने लगेंग। पुरुषोत्तम प्रभु राम के द्वार से जटाधारी भगवान शिव की चौखट से यूपी के भगवाधारी मुख्यमंत्री सनातन पर ऐसा क्या बोले हैं, जिसकी चर्चा चारों तरफ़ है, ये जानने के लिए देखिये हमारी ये ख़ास रिपोर्ट।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ना सिर्फ़ अयोध्या की रौनक़ वापस लौटी है बल्कि खोई हुई पहचान भी मिली है। प्रभु राम की इसी पावन नगरी में राम भक्तों का मेला लगा रहता है। यहाँ आकर रामलला के दर्शन पाकर प्रत्येक भक्त ख़ुद को धन्य समझता है और अब जब प्रभु राम के इस द्वार में श्री रामनाथ स्वामी मंदिर की नींव रखी जा रही है, जो भक्तों का मन आनंदित है। अब राम के नाम में शिव की भक्ति भी दिखेगी, दरअसल रामेश्वरम से रामायण काल का कनेक्शन ऐसा है कि माँ सीता की खोज में प्रभु श्री राम ने जिस जगह पर भगवान शिव की आराधना की, वो तीर्थस्थल आज का रामेश्वरम है। यहीं से भगवान शिव के आशीर्वाद से सेतुबंध का निर्माण हुआ। जिसके रास्ते प्रभु राम लंका तक पहुँचने में सफल हो पाए। यहीं कारण है कि अब ना सिर्फ़ काशी बल्कि अयोध्या भी तमिलनाडु से जुड़ चुका है। इसी रिश्ते के नाते अयोध्या में हाल फ़िलहाल में योगी बाबा के हाथों रामनाथ स्वामी मंदिर की नींव रखी गई। यहीं से भगवाधारी योगी ने सनातन का परचंम भी लहराया यही से इस्लामी दुनिया को सनातन का आईना दिखाया और यही से सनातन विरोधियों की औक़ात दिखाई अबकी बार जटाधारी की चौखट से योगी बाबा सनातन पर ऐसा क्या बोले हैं, जो दुनिया के 57 इस्लामिक मुल्क भी कान लगाकर सुन रहे हैं।