साल 2027 तक देश में कैसी होगी राजनीतिक परिस्थितियां जानिए स्वामी यो की बड़ी भविष्यवाणी
1723439621.jpg)
हिंदू राष्ट्र भारत के ईर्द-गिर्द तख्तापलट का दौर जारी है। अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान और अब बांग्लादेश, इन देशों में ना सिर्फ़ डेमेक्रेसी दम तोड़ चुकी है, बल्कि जनता भी हुकूमत से त्रस्त है। समूचे एशिया में भारत इकलौता ऐसा देश है, जिसकी नेतृत्व शक्ति दुनिया का मार्गदर्शन कर रही है। संकट की घड़ी में भारत को उम्मीद भरी नज़रों से देखा जाता है लेकिन हक़ीक़त में भारत के ख़ुद का भविष्य क्या कहता है ? आने वाला समय भारत के लिए कितना चैलेंजिंग है? जनता द्वारा चुनी गई मोदी सरकार के होते क्या मिलिट्री शासन लग सकता है ? पीएम मोदी के बाद राहुल या फिर योगी ? धर्म ज्ञान पर देखिये क्या कहती है स्वामी यो की भविष्यवाणियां
बताते चले की बांग्लादेश में हुई राजनीतिक हलचल या फिर ये कह सकते है कि तख़्तापलट के बाद एक तरफ़ जहाँ राजनीतिक विशेषज्ञ लोग स्थिति को लेकर मंथन कर रहे है तो वही दूसरी तरफ़ ज्योतिषाचार्य भी ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर बता रहे है कि आख़िर बांग्लादेश में ऐसी परिस्थिति कैसे और क्यों बनी है ।