Advertisement

Bigg Boss 18 : Finale से पहले Popularity के मामले में सबसे आगे निकले ये 5 Contestants !

इस वीकेंड पर बिग बॉस सीज़न 18 का विनर मिल जाएगा । वहीं इस बीच शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। बिग बॉस के एक फैन पेज पर शो के टॉ़प 5 कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी रैंकिंग आई है। बता दें कि पॉपुलैरिटी के मामले में सबसे आगे इस वक़्त रजत दलाल ही चल रहे हैं।
Bigg Boss 18 : Finale से पहले Popularity के मामले में सबसे आगे निकले ये 5 Contestants !
बिग बॉस सीज़न 18 के ग्रैंड फिनाले का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। सलमान खान के शो बिग बॉस सीज़न 18 में अब सिर्फ़ 7 कंटेस्टेंट ही बचे हैं। शो में आख़िरी पड़ाव पर पहुँच गया है। ऐसे में अब हर कोई यही जानना चाह रहा है की आख़िर बिग बॉस की ट्राफ़ी किसके हाथ लेगी । सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है की रजत दलाल के नाम बिग बॉस सीज़न 18 की ट्रॉफ़ी हो सकती है। 

पॉपुलैरिटी के मामले में कौन निकला आगे ?

इस वीकेंड पर बिग बॉस सीज़न 18 का विनर मिल जाएगा । वहीं इस बीच शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। बिग बॉस के एक फैन पेज पर शो के टॉ़प 5 कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी रैंकिंग आई है। बता दें कि पॉपुलैरिटी के मामले में सबसे आगे इस वक़्त रजत दलाल ही चल रहे हैं। रजत का गेम लोगों को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। पॉपुलैरिटी की लिस्ट में रजत दलाल पहले नंबर पर हैं।रजत के जाने माने यूट्यूबर भी हैं। जिसकी वजह से उन्हें वोट्स में काफ़ी फ़ायदा मिल रहा है।

बता दें कि पॉपुलैरिटी के मामले में करणवीर मेहरा पहले काफ़ी आगे चल रहे थे।वो पहले नंबर पर थे लेकिन अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं। करण को पहले विनर के तौर पर देखा जा रहा था । लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में वो रजत से मात खा गए हैं। वहीं पॉपुलैरिटी के मामले में तीसरे नंबर पर करणवीर मेहरा हैं, शो की शुरूआत में ऐसा कहा जा रहा था की विवियन शो के विनर बन सकते हैं। लेकिन अब विवियन का खेम कुछ ख़ास अच्छा नहीं जा रहा है। ऐसे में वो पॉपुलैरिटी के मामले में करण और रजत से पीछे छूट गए हैं। 

इसके अलावा पॉपुलैरिटी के मामले में चुम दरांग भी टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हो गई है। चुम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनका गेम लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है। वहीं पाँचवें पर अविनाश मिश्रा है ,जिनका ग़ेम लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है। अविनाश ने अपनी हॉट बॉडी से ना सिर्फ़ घर में बल्कि फैंस को भी दीवाना बना दिया है। अविनाश भी लोगों को काफ़ी पसंद आ रहे हैं। 

पहली बार कोई नहीं जीता टिकट टू फिनाले टास्क !

बता दें कि ये पहला सीज़न है,जिसमें किसी ने भी फिनाले टास्क नहीं जीता है। चुम और विवियन के बीच टिकट टू फिनाले का टास्क हुआ था। लेकिन दोनों में से किसी ने भी ये टास्क नहीं जीता है। बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस सीज़न 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। ऐसे में शो के फिनाले को देखने के लिए हर कोई exicted दिख रहा है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बिग बॉस सीज़न 18 की ट्राफ़ी किसके नाम होती है। 
Advertisement
Advertisement