Advertisement

Akshay की Sky Force का Trailer देख Fans के उड़े होश , बोले - ये तो Blockbuster…

फ़िल्म स्काई फ़ोर्स का ट्रेलर देखने के बाद लोग जमकर इसपर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। फ़िल्म का ट्रेलर देख लोगों ने अभी से अक्षय कुमार की इस फ़िल्म को blockbuster बता दिया है। चलिए दिखाते हैं आपको लोगों के रिएक्शन ।
Akshay की Sky Force का Trailer  देख Fans के उड़े होश , बोले - ये तो Blockbuster…
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फ़िल्म स्काई फ़ोर्स  का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, लोग बड़ी ही बेसब्री से इस ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे ।  देशभक्ति से ओतप्रोत इस फ़िल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया फ़ौजी के किरदार में नजर आए हैं।2 मिनट 48 सकेंड के इस ट्रेलर में जमकर एक्शन और दमदार dialogues के साथ साथ एक से बढ़कर एक सीन्स देखने को मिले रहे हैं। फ़िल्म के ट्रेलर से ही साफ़ लग रहा है की .ये फ़िल्म लोगों को देशभक्ति से ओतप्रोत करने वाली है।

दर्शकों को कैसा लगा स्काई फ़ोर्स का ट्रेलर ?

फ़िल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग जमकर इसपर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। फ़िल्म का ट्रेलर देख लोगों ने अभी से अक्षय कुमार की इस फ़िल्म को blockbuster बता दिया है। चलिए दिखाते हैं आपको लोगों के रिएक्शन । 

पाकिस्तानी सेना के परखच्चे उड़ाएंगे अक्षय !
तो देखा आपने लोगों को स्काई फ़ोर्स का ट्रेलर कितना पसंद आया है। फ़िल्म का ट्रेलर भारतीय एयर फ़ोर्स की ताक़त को दिखाता है। ट्रेलर में  पाकिस्तान पर भारत के पहले हमले और अब तक के सबसे घातक हवाई हमले की झलक देखने को मिली है। फ़िल्म का ट्रेलर वादा करता है की इस फ़िल्म में आपको दिल को थाम लेने वाले हवाई सीन्स से लेकर देश भक्ति की भावना देखने को मिलने वाली है। फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है की अक्षय कुमार पाकिस्तानी सेना के परखच्चे उड़ाते नज़र आए हैं।
फ़िल्म की स्टारकास्ट !

बता दें कि फ़िल्म स्काई फ़ोर्स में अक्षय कुमार एक फ़ौजी के रोल में बेहद ही दमदार लग रहे हैं। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के अपोज़िट निमरत कौर अहम रोल में नज़र आएँगी। इससे पहले दोनों साथ में Airlift में नज़र आए थे, दोनों की जोड़ी को काफ़ी पसंद किया गया था । वहीं इस फ़िल्म के ज़रिए वीर पहाड़िया भी बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं, इस फ़िल्म में वीर के अपोज़िट सारा अली खान नज़र आएँगी । इस फ़िल्म के ट्रेलर में सारा बेहद ही सिपंल अंदाज में नज़र आई हैं। 

इस दिन रिलीज़ होगी स्काई फ़ोर्स !

बता दें कि स्काई फ़ोर्स को  संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। वहीं दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने इस फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है। देश भक्ति के रंग में रंगी ये फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फ़िल्म से पहले कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी भी रिलीज़ होगी। जो की 17 जनवरी को थियेटर्स पर दस्तक देगी । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अक्षय की स्काई फ़ोर्स लोगों का दिल जीतने में कितना कामयाब हो पाती है। 
Advertisement
Advertisement