Advertisement

Jaya Bachchan को फिर आया ग़ुस्सा, लोगों ने लगा दी क्लास !

अब जया बच्चन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए मशहूर जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, हाल ही में जया बच्चन अमिताभ के साथ एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई थी । जब वो मुंबई लौटीं तो एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हुआ,जिसमे वो अपनी टीम के एक मेंबर पर ग़ुस्सा करती नज़र आई ।
Jaya Bachchan को फिर आया ग़ुस्सा, लोगों ने लगा दी क्लास !
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सपा की राज़्यसभा सांसद जया बच्चन हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं, एक्ट्रेस कभी अपने ग़ुस्से की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं।तो कभी अपने बयानों की वजह से वो चर्चाओं में आ जाती हैं।

जया बच्चन अपनी बेबाक़ी के लिए जानी जाती हैं। वो हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं।जया बच्चन अपने अड़ियल और ग़ुस्सैल रवैये की वजह से कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं। लेकिन उसके बाद भी जया बच्चन का ग़ुस्सैल रवैया सबके सामने आ ही जाता है। 

वहीं अब जया बच्चन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए मशहूर  जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, हाल ही में जया बच्चन अमिताभ के साथ एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई थी । जब वो मुंबई लौटीं तो एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हुआ,जिसमे वो अपनी टीम के एक मेंबर पर ग़ुस्सा करती नज़र आई । 

वायरल हो रही वीडियो और फ़ोटोज़ में जया अपने स्टॉक को ग़ुस्से में उँगली दिखाती दिख रही हैं । जया बच्चन का ये अंदाज देखकर साफ़ लग रहा है की वो ग़ुस्से में दिख रही हैं।  अब जया बच्चन के इस बर्ताव को देख एक बार फिर से वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं। जया बच्चन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूज़र ने लिखा - Aa gayi, aatank ka dusra naam..Jaya Bachchan

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - बिचारे बिग बी... उसके बारे में बहुत दुख हो रहा है

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Yeh kab khush hoti hai waise media ke samne

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - रेखा कहीं होगी

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - वह एक निराश बूढ़ी औरत है

तो देखा आपने लोग किस कदर जया बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब जया बच्चन अपने रवैये की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आई हो। पिछले साल राज्यसभा में जया बच्चन ने जिस तरह से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संग बच्चन सरनेम वाले मामले को लेकर बर्ताव किया था । उसकी वजह से काफ़ी हंगामा मच गया था ।

जया बच्चन को राज़्यसभा में जगदीप धनखड़ ने लताड़ भी लगाई थी । सोशल मीडिया पर भी जया को जमकर ट्रोल किया गया था । वहीं अब वो एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गई हैं। 
Advertisement
Advertisement