Advertisement

Sonakshi की शादी में Luv - Kush के ना शामिल होने पर अब Shatrughan ने किया खुलासा !

इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा का एक बयान काफ़ी वायरल हो रहा है। बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर इकबाल की शादी काफ़ी चर्चा में रही है । सोनाक्षी और ज़हीर ने 23 जून 2024 को कोर्ट मैरिज की थी । इस शादी से सोनाक्षी का परिवार खुश नहीं था । इसी वजह से काफ़ी दिनों एक्ट्रेस के पिता शत्रुध्न सिन्हा की नाराज़गी की बात सामने आ रही थी । लेकिन शत्रुघ्न ने सोनाक्षी और ज़हीर को शादी में आशीर्वाद देकर सबको हैरान कर दिया था ।
Sonakshi की शादी में  Luv - Kush के ना शामिल होने पर अब Shatrughan ने किया खुलासा !
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल शादी करने के बाद से ही चर्चाओं में  बने हुए हैं, हाल ही में कवि कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में एक बयान दिया था. जिसके बाद से ही लोग इसे सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल की शादी से जोड़कर देख रहे हैं। 

दरअसल कुमार विश्वास ने कहा था की अपने बच्चों को गीत-रामायण पढाईये. कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और  आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाये। कुमार विश्वास ने बिना किसी का नाम लिए ये बात कही थीं। लेकिन सोशल मीडिया पर इस बयान को सोनाक्षी और ज़हीर की इंटरफेथ मैरिज से जोड़ा गया था । हालाँकि इस मामले को बढ़ाता देख कुमार विश्वास ने अपनी सफ़ाई पेश कर दी थी । 

वहीं इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा का एक बयान काफ़ी वायरल हो रहा है। बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर इकबाल की शादी काफ़ी चर्चा में रही है । सोनाक्षी और ज़हीर ने 23 जून 2024 को कोर्ट मैरिज की थी । इस शादी से सोनाक्षी का परिवार खुश नहीं था । इसी वजह से काफ़ी दिनों एक्ट्रेस के पिता शत्रुध्न सिन्हा की नाराज़गी की बात सामने आ रही थी । लेकिन शत्रुघ्न ने सोनाक्षी और ज़हीर को शादी में आशीर्वाद देकर सबको हैरान कर दिया था । लेकिन इस शादी में सोनाक्षी  के दोनों भाई लव और कुश शामिल नहीं हुए थे । ख़बरें थी की सोनाक्षी की शादी से दोनों भाई खुश नहीं थे । वहीं अब इस मामले को लेकर शत्रुध्न सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ी रही है। 

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक लींडिग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की । सोनाक्षी और जहीर की शादी में लव और कुश के शामिल ना होने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा की- 'उसमें मैं कोई शिकायत नहीं करता हूं. वो भी एक रिएक्शन होता है. वो भी इंसान है. बच्चों को एक तरह का झटका लगा है. हो सकता है कि वे इस समय इतनी समझ नहीं रखते होंगे। मैं समझ सकता हूं कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, वो भी बहुत ज्यादा परेशानी में हैं. अगर मैं उनकी उम्र में होता, तो शायद मेरे सोचने का तरीका भी अलग होता          

बता दें कि सोनाक्षी की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर बवाल हुआ था । लोगों ने इनकी को लव जिहाद से जोड़ दिया था। बिहार में तो एक्ट्रेस को ना घुसने की धमकी तक दे डाली थी । मुस्लिम धर्म में शादी करने की वजह से एक्ट्रेस को काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा  था। जहां एक तरफ़ सोनाक्षी अपनी शादी की वजह से ख़बरों में बनी हुईं हैं। वहीं दूसरी तरफ़ एक्ट्रेस अपने सालो पूराने बयान की वजह से एक बार फिर से घिर गईं हैं। 

बता दें कि बता दें कि  साल 2019 में सोनाक्षी सिन्हा ने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में शिरकत की थी । इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया था की रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे । लेकिन इस सवाल का जवाब एक्टेस नहीं दे पाई थी। सोनाक्षी को सोशल मीडिया पर इसकी वजह से काफ़ी ट्रोल भी किया गया था ।एक्ट्रेस के घर का नाम रामायण है और परिवार वालों का नाम राम,  लक्ष्मण , भरत , शत्रुध्न, और लव और कुश है । ऐसे में सोनाक्षी की काफ़ी आलोचना हुई थी । हाल ही में सोनाक्षी के इस बयान को लेकर एक्टर मुकेश खन्ना ने एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठा दिए थे। जिसके बाद इस कदर बवाल मच गया था की एक्ट्रेस और उनके पिता ने मुकेश खन्ना के ख़िलाफ़ जमकर नाराज़गी जाहिर की थी । वहीं दूसरी तरफ़ कुमार विश्वास का बयान  अपने बच्चों को गीत-रामायण पढाईये. कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और  आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाये। की वजह से भी बवाल मच गया है।

हालाँकि कुमार विश्वास ने इस पर अपनी सफ़ाई पेश करते हुए कहा था - मैं गाजियाबाद, नोएडा में रहता हूं. वहां हर घर में किसी का नाम रामायण है, किसी का साकेत, नंदावन, गोकुल तो किसी का नाम श्रीधाम है. हमारे यहां यही 5-6 नाम होते हैं, इसी को लोग चुन लेते हैं. ईश कृपा या ऐसा कुछ रख लेते हैं. तो अब किसी से आप कोई व्यक्ति जोड़कर ना देखें. क्योंकि ये आपके राजनीतिक हित के लिए वोट बैंक को एड्रेस करता है. मैं उसके लिए उत्तरदायी नहीं हूं. मेरा एक सामान्य बात कहने का मन था और मन रहा है हमेशा से ही. भारत की सांस्कृतिक चेतना के खिलाफ एक वितृषणा पैदा करने का षड़यंत्र हुआ है. इससे आप बहुत सॉफ्ट बनकर, प्यारे बनकर, गुडी-गुडी बनकर, सद्भाव का चेहरा ओढ़कर पीछा नहीं छुड़ा सकते. ये दुखद सवाल है.

बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल ने 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 23 जून को शादी की थी । दोनों ने हिंदू और मुस्लिम धर्म से नहीं बल्कि कोर्ट मैरिज की थी । कोर्ट मैरिज के बाद दोनों ने reception होस्ट किया था , जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियाँ शामिल हुई थी । वहीं अब शत्रुघ्न के बयान ने सभी को हैरान कर दिया है। वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ 

Advertisement
Advertisement