Modi से नफ़रत में इतना नीचे गिर गए Rahul Gandhi, Kangana ने अच्छे से क्लास ले डाली !

मोदी विरोध में राहुल गांधी अक्सर अपनी बौखलाहट ज़ाहिर करते ही रहते हैं। कई बार विपक्ष के नेता राहुल गांधी सरकार के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने से बाज नहीं आते हैं।हाल ही में राहुल गांधी ने हिंडबनर्ग की एक रिपोर्ट को लेकर सरकार को धेरने की कोशिश की थी।राहुल गांधी ने कहा था की भारतीय शेयर बाज़ार में एक बड़ा जोखिम है। क्योंकि शेयर बाज़ार को नियंत्रित करने वाले संस्थाओं से समौझता किया गया है।राहुल गांधी खुले तौर पर देश की जनता को भारतीय बाजार में निवेश ना करने की बात रहे हैं।बता दें कि अमेरिका की रिसर्च एंड इंवेस्टमेंट कंपनी हिंडनबर्ग ने हाल ही में दावा किया था सेबी की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुक पर बड़ा आरोप लगाया था की इन दोनों के पास उन ऑफशोर कंपनियों में हिस्सेदारी रही है। जो अडानी ग्रुप की financial irregularities से जुड़ी हुई थी।
अब हिंडनबर्ग के इस दावे के बाद से ही अब जमकर सियासत हो रही है।विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर दिए।अब मोदी सरकार को घेरने वाले राहुल गांधी पर बीजेपी सासंद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जोरदार हमला किया है। कंगना रनौत ने राहुल गांधी को खतरनाक आदमी बताते हुए जमकर उन्हें लताड़ लगाई है।कंगना ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा - राहुल गांधी सबसे खतरनाक व्यक्ति हैं, वे कटु, जहरीले और विध्वंसक हैं, उनका एजेंडा है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो इस देश को नष्ट कर सकते हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमारे शेयर बाजार को लक्षित करती है, जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे, वह एक बेकार की बात साबित हुई.
कंगना यहीं नहीं रूकीं उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा की - वो इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी, आप जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए और जिस तरह से आप पीड़ित हैं, इस देश के लोगों के गौरव, विकास और राष्ट्रवाद को पीड़ित करने के लिए तैयार हो जाइए. वे आपको कभी अपना नेता नहीं बनाएंगे. आप एक कलंक हैं.
अब जिस तरह से कंगना ने राहुल गांधी को लताड़ा है। उसपर लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।एक यूज़र ने राहुल पर तंज कसते हुए लिखा की - इसे कहते हैं असली राष्ट्रविरोधी गतिविधि… वो कितने खुलेआम कह रहे हैं कि भारतीय बाजार में निवेश नहीं करना चाहिए…उनका उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था को नष्ट करना है क्योंकि इससे विफलता होगी, बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार…कांग्रेस दिन-ब-दिन भारतीय विकास के लिए एक वास्तविक खतरा बनता जा रहा है ,वो भारतीयों को जाति के नाम पर बांट रहे हैं।वो भारतीयों को अर्थव्यवस्था में निवेश न करने से डरा रहे हैं, वो यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारत का विकास किसी भी कीमत पर बाधित न हो।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - गांधी परिवार भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा और अभिशाप है।
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - हाँ सही है राहुल गांधी सभी हिंदुओं के लिए खतरनाक हैं
तो देखा आपने कंगना के साथ साथ आम लोग भी कह रहे हैं की राहुल गांधी हिंदुओं के लिए ख़तरनाक हैं।बता दें कि हाल ही में हिंडनबर्ग के दावों पर रिएक्ट करते हुए राहुल गांधी ने एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कई सवाल उठाए दिए थे।राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा था - छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले सेबी की शुचिता, इसकी अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों से गंभीर रूप से प्रभावित हुई है। देश भर के ईमानदार निवेशकों के मन में सरकार के लिए कई सवाल हैं: सेबी की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अगर निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब जाती है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सेबी अध्यक्ष या गौतम अडाणी?'सामने आए नए और 'बेहद गंभीर' आरोपों के मद्देनजर क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले की फिर से स्वतः संज्ञान लेकर जांच करेगा। 'अब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जेपीसी जांच से इतना क्यों डरते हैं और इससे क्या खुलासा हो सकता है।'
अब जिस तरह से राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग के दावों को लेकर सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की है। वो कंगना रनौत को रास नहीं आया है,।यही वजह है की कंगना रनौत ने राहुल गांधी को ख़तरनाक आदमी बता दिया है।वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने राहुल गांघी को इस तरह से फटकार लगाई हो। इससे पहले कंगना ने राहुल गांधी का ड्रग्स टेस्ट कराने बात कही थी। इतना ही नहीं कंगना ने तो ये तक कह दिया था की राहुल गांधी की बातें समझ से परे हैं।बता दें कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रादित्य को बड़े मार्जन से मात दी थी।वैसे जिस तरह से कंगना ने राहुल गांधी को फटकार लगाई है।उसे देख हर कोई हैरान रह गया है।