Ranveer Singh - Alia Bhatt हुए फिल्म से बाहर, Vicky Kaushal- Ananya ने किया Replace !
वहीं अब रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को ज़ोर का झटका लगने वाला है। दरअसल आलिया और रणवीर सिंह अपनी ही हिट फ़िल्म के सीक्वल से बाहर हो गए हैं। दरअसल गली बॉय 2 बनने की तैयारी शुरु हो गई है। मेकर्स जल्द ही थियेटर्स में गली बॉय के दूसरे पार्ट को लेकर आने वाले हैं।लेकिन अब सुनने में आ रहा है की गली बॉय 2 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नज़र नहीं आएँगे।

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने साल 2019 में गली बॉय नाम की फ़िल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। रणवीर सिंह और आलिया की इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी । फ़िल्म में एक रैपर की कहानी दिखाई गई थी । फ़िल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने बेहद ही दमदार एक्टिंग की थी । फ़िल्म में आलिया का Dialogue मेरा बॉयफ्रेंड से गुलुगुलु करेगी तो धोपतुंगी ना उसको काफ़ी पसंद किया गया था । रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को काफ़ी पसंद किया गया था ।इस फ़िल्म के ज़रिए दोनों ने पहली बार साथ में काम किया था ।
फ़िल्म से बाहर हुए रणवीर सिंह - आलिया भट्ट !
वहीं अब रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को ज़ोर का झटका लगने वाला है। दरअसल आलिया और रणवीर सिंह अपनी ही हिट फ़िल्म के सीक्वल से बाहर हो गए हैं। दरअसल गली बॉय 2 बनने की तैयारी शुरु हो गई है। मेकर्स जल्द ही थियेटर्स में गली बॉय के दूसरे पार्ट को लेकर आने वाले हैं।लेकिन अब सुनने में आ रहा है की गली बॉय 2 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नज़र नहीं आएँगे।
पार्ट 2 में दिखेंगे विक्की कोशल - अनन्या पांडे !
बताया जा रहा है की गली बॉय के दूसरे पार्ट का डायरेक्शन अर्जुन वरेन सिंह कर सकते हैं। वरेन सिंह वही हैं जिन्होंने अनन्या पांडे के साथ फ़िल्म खो गए हम कहां बनाई थी । अब अर्जुन वरेन सिंह के डायरेक्शन में बनने जा रही गली बॉय 2 से रणवीर सिंह और आलिया की छुट्टी हो गई है।फ़िल्म के मेकर्स पार्ट 2 के लिए नई जोड़ी को कास्ट करना चाहते हैं। जिन्होंने अभी तक साथ में किसी भी फ़िल्म में काम ना किया हो।
मीडिया रिपोट्स की माने तो अर्जुन वरेन इस फ़िल्म के लिए अनन्या पांडे और विक्की कौशल को कास्ट करने की सोच रहे हैं।अगर सब कुछ ठीक रहा है तो विक्की कोशल और अनन्या पांडे इस फ़िल्म के ज़रिए पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते नज़र आएँगे।
गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल !
बात करें गली बॉय की तो ये फ़िल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म को जया अख़्तर ने डायरेक्ट किया था, जबकि Reema kagti ने इस फ़िल्म को लिखा था । 80 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने ना सिर्फ़ 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की थी । बल्कि बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म ने 230 करोड़ की कमाई की थी । फरहान अख़्तर और रितेश सिडवानी ने इस फ़िल्म को प्रोड्यूस किया था ।
इस फ़िल्म को ऑस्कर की रेस में शामिल होने का मौक़ा भी मिला था, लेकिन ये फ़िल्म इस रेस से बाहर हो गई थी। खैर फ़िलहाल तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को ज़ोर का झटक लगा है। उनकी ही हिट फ़िल्म के सीवक्ल से विक्की कोशल और अनन्या पांडे ने उन्हें रिपलेस कर दिया है।