Advertisement

Azerbaijan ने Putin को तगड़ा सुनाया, नहीं किया माफ

अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने आरोप लगाया है कि कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को रूस ने मार गिराया था. इस दुर्घटना में 38 लोगों की जान चली गई थी. हालांकि यह "जानबूझकर" नहीं किया गया था. उन्होंने दुर्घटना के कारण को दबाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही जोर देकर कहा कि रूस को इस दुर्घटना में अपना दोष स्वीकार करना चाहिए
Advertisement
Advertisement