Bangladesh की अब खैर नहीं, Israel करेगा काम तमाम !
इज़रायल के लोग बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के लिए कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं…वो चाहते हैं कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वो जल्द जल्द रूके…लेकिन अब इस वीडियो के सामने आने के बाद इज़रायली लोगों का खून खौल रहा है…दरअसल इस वीडियो में बांग्लादेश का कुछ जाहिल गवार और कट्टरपंथी लोग भारत इज़रायल और अमेरिका के झंडे पर चलते हुए नज़र आ रहे हैं..और तीनों देशों के झंडे का अपमान कर रहे हैं