India के साथ Indonesia की डील से Pakistan की हालत पतली !
भारत और इंडोनेशिया करोड़ों डॉलर की ब्रह्मोस मिसाइल डील को अंतिम रूप देने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस डील पर ऐसे समय बात हो रही है, जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भारत का दौरा करने जा रहे हैं..जिससे पाकिस्तान टेंशन में आ गया है..