Advertisement

महाकुंभ में जा रहे हैं तो जान लें ये गाड़ी चलाने के नियम, वरना नहीं होगी मेले में एंट्री

Mahakumbh 2025: पूरे सात हफ्तों तक चलने वाले महाकुंभ में प्रयागराज की संगम घाटी में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाने वाले है। लोगो की इस बारी भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए सरकार ने कई जबरदस्त बदोबस्त किए है।
महाकुंभ में जा रहे हैं तो जान लें ये गाड़ी चलाने के नियम, वरना नहीं होगी मेले में एंट्री
Photo by:  Google

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज महमूभ का आगाज हो चूका है।  शाही स्नान के साथ साधु -संत ने आज शाही स्नान किया।  इस तीर्थ यात्रा की शुरआत आज से शुरू यानी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है। पूरे सात हफ्तों तक चलने वाले महाकुंभ में प्रयागराज की संगम घाटी में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाने वाले है। लोगो की इस बारी भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए सरकार ने कई जबरदस्त बदोबस्त किए है।  इसके लिए प्रयागराज में ट्रैफिक एडवाइजरी  भी जारी की गई है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

महाकुंभ में लगेगी Fastag पार्किंग 

महाकुंभ में जहा श्रद्धालुओं की भारी संख्या जमा होने वाली है।वहीं करीब 25 लाख वाहन भी शहर के अंदर आ सकते है।  इसे देखते हुए सरकार ने गाडी के पार्किंग भी ख़ासा इंतजाम कर रखा है।  इसके साथ ही लोगो को वाहन खड़ा करने में ज्यादा समय न लगे इसके लिए फास्टिंग पार्किग राखी गई है।  फास्टैग बेस्ट पार्किंग  में एक साथ करीब 5 लाख वाहन खड़े हो सकते है।इससे लोग पार्किंग में डिजिटल पे कर पाएंगे।  इसके साथ ही पार्क प्लस एप के जरिए पार्किंग स्पॉट के प्री बुकिंग के लिए पार्किंग की भी सुविधा दी जा रही है।  महाकुंभ में नावप्रगाम, टेंट सिटी , एग्रीकल्चर इंस्टीटुए और सरस्वती हाई टेक सिटी ईस्ट 1 में फास्टैग बेस्ट पार्किंग रखी गई है।  

इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन 

देश में लगतार बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को देखते हुए महाकुंभ में EV चार्जिग स्टेशन भी लगाए गए है , इन चार्जिग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक टू - व्हीलर इन सभी वाहनों को चार्ज करने की सुविधा है।  इन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी अलग से वाहनों की पार्किंग की सुविधा दें रखी है।  

महाकुंभ में घूमने के लिए बसों की सुविधा 

वहीं आपको बता दें , महाकुंभ में मेले का आयोजन भी होता है।इन सामरोह में आने वाले श्रद्धालु मेले में सुविधा से घूम सके।  इसके लिए 40 इलेक्ट्रिक बस चलायी जा रही है।  ये इलेक्ट्रिक बसें सिंगल चार्ज में करीब 200 किलोमीटर की दुरी तय कर सकता है।  इस इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए अलग से चार्जिंग स्टेशन बनाएं गए है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement