महाकुंभ 2025: सीएम धामी ने मकर संक्रान्ति पर बोली बड़ी बात, जानिए क्या कहा
मकर संक्रान्ति के शाही स्नान के साथ ही महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है, देश और दुनिया के भक्तों ने आस्था की डुबकी संगम में लगाई, इस बीच सीएम ने बड़ी बात कह दी, जानिए क्या ?

तीर्थराज प्रयाग में त्रिवेणी संगम पर सोमवार को पौष पूर्णिमा की पुण्य डुबकी के साथ महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शाही स्नान किया, जगह-जगह पर भंडारों का आयोजन भी किया गया, प्रशासन की मुस्तैदी के साथ महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान ठीक ढंग से पूर्ण हुआ, करोड़ों लोगों ने शाही स्नान पर संगम में डुबकी लगाई, मकर संक्रान्ति को लेकर प्रयागराज के DM रविंद्र मांदर ने बताया "महाकुंभ 2025 के प्रथम स्नान में सुबह तक करीब 1 करोड़ श्रद्धालुओ ने स्नान किया, ये गिनती लगातार बढ़ती गई, प्रथम अमृत स्नान पर चाक चौबंद की व्यवस्था रही"
बता दें कि, श्रद्धालुओं ने आधी रात से ही गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम के साथ विभिन्न घाटों पर स्नान शुरू कर दिया, इसके साथ महाकुंभ स्नान के विधान शुरू हो गए, मकर संक्रांति पर 12 किलोमीटर क्षेत्र में फैले सभी 44 घाटों पर स्नान के लिए आए संतों और श्रद्धालुओं पर सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा जा रही है, इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ को लेकर प्रतिक्रिया द, पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा "पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है, हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं, भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है"
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ की शुरुआत पर ट्वीट करते हुए लिखा "सनातन संस्कृति के गौरव का प्रतीक है महाकुंभ ! "आप सभी को पौष पूर्णिमा के शुभ दिन और प्रयागराज की पवित्र धरा पर महाकुंभ के शुभारंभ की हार्दिक बधाई। आज से शुरू हो रहा महाकुंभ पर्व भारत की प्राचीन संस्कृति एवं देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। यहां आकर न केवल हम शारीरिक शुद्धता प्राप्त करते हैं, बल्कि आत्मिक शांति और दिव्यता का अनुभव भी करते हैं
सीएम धामी ने महाकुंभ की शुरुआत होते ही कहा कि, ये भारत की प्राचीन संस्कृति है, सनातन संस्कृति के गौरव का प्रतीक है, भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का विराट उत्सव है, ऐसे में जो तस्वीरें महाकुंभ से आ रही हैं वो ये बताने के लिए काफ़ी है कि, कितना भव्य और दिव्य आयोजन हो रहा है और सनातन की पताका पूरी दुनिया में फहरा रही है।