अब हेलीकॉप्टर से लें सकते है महाकुंभ के नजारें, किराया होगा सिर्फ इतना, जाने बुकिंग का प्रॉसेस

Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ का शुभारंभ हो चूका है। 13 जनवरी से शुरू होने वाला यह महाकुंभ अगले 45 दिनों तक चलेगा। देश दुनिया के करोड़ों श्रद्धालु और संत इस भव्य महाकुंभ के आयोजन में शामिल होंगे और डुबकी लगाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की और से करोड़ो श्रद्धालुओं के लिए बहुत से इंतजाम भी किये हुए है। प्रयागराज में आयोजित हो रहे है महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा का अवसर भी मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं को हेलीकाप्टर सेवा का भी ऐलान कर दिया है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....
प्रयागराज महाकुंभ में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू
उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुंभ में अब श्रद्धालुओं को हेलीकाप्टर सेवा का भी मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार की और से श्रद्धालुओं के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने का ऐलान कर दिया है। वही अब अगर श्रद्धालु चाहे तो वह प्रयागराज में हेलीकाप्टर सेवा का लाभ उठा सकते है। इसके लिए उन्हें 1296 रूपये की कीमत चुकानी पड़ेगी। जो की पहले 3000 रूपये तय की गयी थी। बता दें , सोमवार यानी 13 जनवरी से हेलीकाप्टर सेवा शुरू कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस बारे में बताया की यह हेलीकाप्टर सेवा 7 से 8 मिनट की होगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले का नजारा देखने की मिलेगा।
इस तरह बुक करे हेलीकॉप्टर राइड
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश सरकार की और से हेलीकॉटर सेवा शुरू कर दी गयी है। महाकुंभ में जाने वाला श्रद्धालुओं अगर हेलीकाप्टर सेवा की टिकट बुक करना चाहता है। तो वह उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन की आधारिक वेबसाइट www upstdc co in के जरिए हेलीकाप्टर सेवा की टिकट ऑनलाइन बुक का सकते है। भारत सरकार का उपक्रम पवन हंस श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ में हेलीकाप्टर की सवारी करवाएगा।लेकिन आपको बता दें , मौसम की सिचुएशन और बुकिंग के हिसाब से इसकी टिकट की कीमत भी बढ़ सकती है।