बांग्लादेश के बाद म्यांमार में तख्तापलट, भारत में भी बिछाए तार, लेकिन पकड़े गए !
म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों का पलायन आस-पास के तमाम पड़ोसी मुल्कों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. हाल ही में रखाइन स्टेट के ज्यादातर हिस्सों पर विद्रोही गुट अराकान आर्मी ने कब्जा कर लिया है, जिसके चलते एक बार फिर करीब 60 हजार रोहिंग्या मुसलमानों को देश छोड़कर पड़ोसी मुल्क में शरण लेनी पड़ी है.