Advertisement

लड़कियों से दोस्ती कर मांगी प्राइवेट फोटोज और शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

Delhi पुलिस ने एक ऐसे शातिर को अरेस्ट किया है जो डेटिंग ऐप पर लड़कियों से दोस्ती कर उनसे पैसे वसूलता था.
लड़कियों से दोस्ती कर मांगी प्राइवेट फोटोज और शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
घंटों घंटों तक रील स्क्रॉल करना। क्या खाया है से लेकर क्या पहना है कहां जा रहे हैं कहां से आ रहे हैं हर एक चीज की अपडेट सोशल मीडिया पर देना नया ट्रेंड हो चला है। फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स जो नए पुराने दोस्तों से आपको कनेक्ट करते हैं कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट और टाइम पास करने का पूरा इंतजाम है और तो और तन्हाई मिटाने के लिए नए नए डेटिंग ऐप्स भी आ गए हैं जो दावा करते हैं कि आपकी पार्टनर या जीवनसाथी की तलाश यहां पूरी होगी। भारत में ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का कारोबार लगातार फल फूल रहा है। पर सावधान रहें ऐसे ऐप्स आपको बड़ी मुसीबत में भी फंसा सकते हैं।

दिल्ली से एक ऐसी ही खबर सामने आई है जहां डेटिंग ऐप के जरिए एक शख्स ने एक दो नहीं बल्कि 700 लड़कियों को अपने झांसे में लिया। फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे पैसे वसूले। लड़कियों को फंसाने वाले इस शख्स का नाम तुषार बिष्ट है जो खुद को ब्रिटिश मॉडल बताकर लड़कियों को अपने झांसे में लेता था।


आरोपी बेहद शातिर था उसने तीन से ज्यादा डेटिंग ऐप्स पर अपनी फेक आईडी वबना रखी थी। जिसमें फोटो के साथ साथ दी गई हर एक डिटेल फर्जी थी। प्रोफाइल पर आरोपी ने एक विदेशी मॉडल की तस्वीर लगा रखी थी। कोई लड़की पूछती तो बोल देता कि, दिल्ली शूट पर आया हुआ है। उसका टारगेट 18 से 30 साल की लड़कियां होती थी जिनसे गहरी बातें कर प्यार का झांसे में फंसा लेता था। इतना ही नहीं वो लड़कियों को मॉडलिंग का ऑफर देकर उनकी प्राइवेट फोटोज भी मांग लेता था और यहीं से शुरू हो जाता था ब्लैकमेलिंग का खेल।

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब दिल्ली पुलिस के साइबर थाने में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा शिकायत लेकर पहुंची। शिकायत में बताया गया कि डेटिंग ऐप पर उसकी दोस्ती एक लड़के से हुई थी। धीरे धीरे बातचीत आगे बढ़ी प्राइवेट फोटोज शेयर हुए।
 
अचानक एक दिन उसी शख्स ने छात्रा को आपत्तिजनक वीडियो भेजा जिसमें कोई और नहीं बल्कि वो खुद थी। आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की डिमांड की। पैसे देने के बाद भी वह छात्रा को ब्लैकमेल करता रहा जिससे डरकर उसने पूरी बात अपने परिवार वालों के साथ शेयर की। परिवार ने समझदारी दिखाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर टेक्निकल एविडेंस जुटाए। जांच में सामने आया कि खुद को विदेशी मॉडलर बताने वाला ये शख्स दिल्ली का ही तुषार बिष्ट है जो कई डेटिंग ऐप्स पर फेक आईडी बनाकर लड़कियों को फंसाता था। 

आरोपी के पास एक वर्चुअल इंटरनेशनल नंबर भी था। इसी नंबर से डेटिंग ऐप पर उसकी प्रोफाइल बनी हुई थी। जिससे लड़कियों को उसकी विदेशी मॉडल वाली थ्योरी पर यकीन हो जाता था। डेटिंग ऐप के अलावा स्नेपचैट और वॉट्सऐप पर भी उन्होंने अपना मायाजाल फैलाया हुआ था। पुलिस ने खुलासा किया कि सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप के जरिए उसने 700 लड़कियों को अपना शिकार बनाया था।

फिलहाल पुलिस नोएडा की एक छोटी सी कंपनी में टेक्निकल रिक्रूटर के तौर पर काम करने वाले आरोपी तुषार का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। पुलिस ने उसके पास से इंटरनेशनल नंबर वाला मोबाइल और 13 क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए हैं। आरोपी के मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटोज मिले हैं। जिनके आधार पर पुलिस आरोपी की पूरी कुंडली खंगालने में जुट गई। बहरहाल आप भी अगर किसी डेटिंग ऐप पर एक्टिव हैं तो पूरी जांच पड़ताल के बाद ही बातचीत आगे बढ़ाएं। 
Advertisement
Advertisement