महाकुंभ का निमंत्रण देने के लिए दिल्ली पहुंचे CM योगी, देखिए किन नेताओं से की मुलाक़ात
मुख्यमंत्री योगी देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए उन्हें आमंत्रित भी किया।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने हर मुमकिन प्रयास किया है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ ख़ुद प्रयागराज पहुंचकर कुंभ को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलिय निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देते रहे है। वही अब देश के गणमान्य लोगों को कुंभ में आने के लिए आमंत्रण देने की शुरुआत भी सीएम योगी ने कर दी है। इसी शुरुआत में सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए उन्हें आमंत्रित भी किया।
आज नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी से शिष्टाचार भेंट की।@ramnathkovind pic.twitter.com/4PJ426hHlE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 28, 2024
आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 28, 2024
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!@AmitShah pic.twitter.com/tFPgrzFqM0
इस अवसर पर सीएम योगी ने समस्त महानुभावों को निमंत्रण पत्र के साथ ही महाकुंभ 2025 के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, कलश, महाकुंभ से जुड़ा साहित्य और नव वर्ष का टेबल कैलेंडर व डायरी भेंट की।इन सभी विशिष्ट जनों को 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के लिए आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी स्वयं शनिवार को दिल्ली में थे।सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मिजोरम के राज्यपाल जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह से यूपी सदन में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया। इसके बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उन्हें महाकुंभ 2025 में आने का निमंत्रण दिया।
उत्तर प्रदेश के नवनिर्माण में सतत सहयोग प्रदान करने वाले, माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 28, 2024
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु माननीय रक्षा मंत्री जी का हार्दिक आभार!@rajnathsingh pic.twitter.com/loLgvi4YUo
इसके बाद सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। शिष्टाचार भेंट के साथ ही सीएम योगी ने सभी विशिष्ट जनों को महाकुंभ से संबंधित उपहार भी भेंट किए। इनमें महाकुंभ के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, महाकुंभ की पहचान का प्रतीक कलश, महाकुंभ संबंधी साहित्य समेत नव वर्ष का टेबल कैलेंडर और डायरी भेंट की।सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर सभी नेताओं से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया।
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ के शुभारंभ को अब महज 15 दिन का ही समय रह गया है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप योगी सरकार के मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के विशिष्ट और आमजनों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।