Advertisement

कांग्रेस ने AAP पर कसा करारा तंज, Atishi पर निकाला ग़ुस्सा

मोदी सरकार बनते ही AAP-Congress में जंग शुरु, कांग्रेस ने आतिशी-केजरीवाल की खोल दी पोल !
कांग्रेस ने AAP पर कसा करारा तंज, Atishi पर निकाला ग़ुस्सा

लोकसभा में एक साथ दिल्ली में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के रास्ते चुनाव परिणाम के साथ ही अलग हो गए।  उसके बाद एक बार फिर से कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है, जिसका संदेश साफ है कि लोक सभा चुनाव का गठबंधन, मात्र मोदी को हराने के लिए था। असलियत कांग्रेस को भी बख़ूबी पता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में किस तरीक़े से काम कर रही है और यही वजह है कि जिस कांग्रेस का विरोध करके आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता तक पहुँची।

कांग्रेस ने आतिशी-केजरीवाल की खोल दी पोल

अब वो ही कांग्रेस केजरीवाल और आतिशी की सारी पोल खोल रही, दरअसल मामला दिल्ली के जल संकट से जुड़ा हुआ है। गर्मी के प्रचण्ड महीने में दिल्ली वालों को आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्यास से मार डाला, दिल्ली के कई हिस्सों में लोगों को पानी नहीं मिला तो दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने पूरा हरियाणा सरकार पर मढ़ दिया और कहने लगी कि वहा से पानी नहीं दिया जा रहा है। इसीलिए दिक़्क़त हो रही है,  हालाँकि हरियाणा ने जब आम आदमी पार्टी को जवाब दिया और आतिशी के झूठ को बेनक़ाब किया तो उसके बाद आतिशी झूठ को छिपाने और ख़ुद को सही दिखाकर केजरीवाल को बचाने के चक्कर में धरने पर बैठ गई।

हालाँकि आतिशी का धरना प्रदर्शन भी फेल रहा लेकिन इस बीच इंद्र देवता ने दिल्ली पर मेहरबानी कर दी और फिर दिल्ली में चारों तरफ़ हल्की बारिश के बाद पानी ही पानी नज़र आने लगे, दिल्ली में तो पानी आ गया। लेकिन एक ही दिन की बारिश ने केजरीवाल सरकार की पोल पट्टी खोलकर रख दी है,क्योंकि हल्की बारिश में ही दिल्ली डूब गई।जिसकी वजह से कई जगह हादसा भी हुआ, बस फिर क्या था कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया और आम आदमी पार्टी की क्लास लगा दी और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को कटघरे में खड़ा किया, कांग्रेस प्रवक्ता रागनी नायक ने एक वीडियो शेयर किया और बताया कि, दिल्ली में बारिश के बाद क्या हालात है।

जो मंत्री अपना ख़ुद का घर डूबने से नहीं बचा पा रहे हैं वो दिल्ली की जनता को क्या बचाएंगी, रागिनी नायक ने ट्वीट करते हुए लिखा- ये दिल्ली की ‘जल मंत्री’ का घर है ! जब पानी की किल्लत ने दिल्ली को मरुस्थल बना दिया था, तब समाधान लाने के बजाए मंत्री मैडम धरने पर बैठ गयीं थी, अब बरसात ने दिल्ली को तालाब बना दिया है तो समाधान छोड़िए मंत्री मैडम नज़र भी नहीं आ रही हैं, दिल्ली कल भी परेशान थी, आज भी परेशान है !!

सोचिए साथ में चुनाव लड़ने वाली पार्टी की प्रवक्ता जब इस तरह से आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रही है और पोल खोल रहीं है तो इससे अंदाज़ा लगाइए की दिल्ली का कितना बुरा हाल है।लेकिन आतिशी को दिल्ली के इस बुरे हालात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा है वो जेल में बंद केजरीवाल के लिए सड़क पर लोगों को इकट्ठा करके धरना प्रदर्शन कर रहीं है, वहीं जब बारिश से परेशानी पर आतिशी से जवाब माँगा जा रहा है तो वो गोल-मोल जवाब देकर निकल जा रही है।खैर बचकर भागना आप के नेताओं की कोई नई आदत नहीं है।

Advertisement
Advertisement