Advertisement

रेल यात्रियों पर बरसा रहा था पत्थर, रेलवे ने कर दिया इलाज

ये शख़्स पत्थरबाज़ी करता है। हालाँकि ये पहली बार नहीं हुआ ट्रेनों पर पत्थरबाज़ी की ख़बरें अकसर इसी तरह से आती रही हैं। लेकिन इस बार ये शख़्स किसी के कैमरे में क़ैद हो गया।
रेल यात्रियों  पर बरसा रहा था पत्थर, रेलवे ने कर दिया इलाज
Bihar : Bihar के जयनगर से भागलपुर के लिए एक ट्रेन चलती है जिसका नाम है jaynagar Bhagalpur intercity express। रोज की तरह निकलती है, यात्री सफर कर रहे होते हैं, अपने गंतव्य तक पहुंचने का इंतज़ार कर रहे होते हैं लेकिन एक दिन कुछ ऐसा होता है जिससे पूरे बिहार में हड़कंप मच जाता है। दरअसल इस ट्रेन पर बेतहाशा पत्थर बरसाए जाते हैं जो सीधा यात्रियों को जाकर लगते हैं। इस शख़्स को गौर से देखिए। ये वही शख़्स है जो इस ट्रेन पर पत्थर बरसा रहा था। गौर से देखिए इसके चेहरे को इसके कपड़ों को और साथ ही इसके इरादों को पढ़ने की समझने की कोशिश कीजिए।


ये शख़्स पत्थरबाज़ी करता है। हालाँकि ये पहली बार नहीं हुआ ट्रेनों पर पत्थरबाज़ी की ख़बरें अकसर इसी तरह से आती रही हैं। लेकिन इस बार ये शख़्स किसी के कैमरे में क़ैद हो गया। ऐसा क़ैद हो गया कि अब इसे सबक़ सिखाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोशल मीडिया पर अगर आप एक्टिव हैं तो आपने सुपौल वॉइस का नाम सुना होगा। इसी पेज से ये वीडियो शेयर किया गया और लिखा गया- भागलपुर जयनगर इंटरसिटी एक्स. पर दरभंगा से काकरघाटी के बीच पथराव किया गया, जिस पर समस्तीपुर डीआरएम महोदय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पत्थरबाज की गिरफ्तारी की गई। रेल प्रशासन से आग्रह है कि दोषी के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाय ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

इस वीडियो पर भारतीय रेलवे के X अकाउंट से प्रतिक्रिया आई और लिखा गया- ट्रेन संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्व द्वारा पत्थर मारने की घटना पर रेलवे द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को चिन्हित कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सभी से अनुरोध है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के बारे में रेलवे को तुरंत जानकारी दें।

वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र ने लिखा- सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे प्रशासन और आरपीएफ के साथ-साथ नागरिकों को भी असामाजिक तत्वों के प्रति सतर्क रहना होगा और संयुक्त भागीदारी निभानी होगी, तभी उन पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। तो वहीं एक और यूज़र ने लिखा- बिल्कुल सही बात। हम आप साथ मिलकर इस समस्या का हल निकाल सकते हैं।  जागरूकता व गोपनीय सूचना के आधार पर, पकङवा कर। वीडियो वायरल होने के बाद से ही हर कोई इस शख़्स की गिरफ़्तारी की माँग कर रहा है। 
Advertisement
Advertisement