गृहमंत्री अमित शाह ने की यूपी के CM योगी आदित्यानाथ के साथ बैठक, नए क़ानून पर हुई चर्चा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ के साथ मंगलवार को राज्य में तीनों नए क़ानूनों को लागू किए जाने और उनके क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की। शाह के साथ हुई हाई लेवल बैठक में यूपी में कोर्ट, जेल, पुलिस और फॉरेन्सिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ के साथ मंगलवार को राज्य में तीनों नए क़ानूनों को लागू किए जाने और उनके क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की। शाह के साथ हुई हाई लेवल बैठक में यूपी में कोर्ट, जेल, पुलिस और फॉरेन्सिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में केंद्रीय गृह सचीव गोविडं मोहन, महानिदेशक, BPR&D और महानिदेशक NCRB सहित गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह भी समेत सूबे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने महानिदेशक, BPR&D और महानिदेशक NCRB सहित गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह भी अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी से फ़रवरी महीने में नए आपराधिक कानूनो को लेकर आलाधिकारीयों संग समीक्षा कर उसे जल्द लागू करने के निर्देश भी दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक में यह भी बोला कि यूपी देश का सबसे अधिक आबादी वाला बड़ा राज्य है। ऐसे में यहाँ तीनों नए आपराधिक क़ानून लागू होने तो देश में इन क़ानूनों को लेकर एक सकारात्मक संदेश जाएगा। इसलिए राज्य के सभी कमिश्नरेट्स में 31 मार्च, 2025 तक नए आपराधिक कानूनों को पूरी किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को हर 15 दिन में और मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ तीन नए कानूनों के कार्यान्वयन की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करनी चाहिए।
बताते चले की इस बैठक के बाद मंगलवार की रात प्रदेश सरकार ने बड़े लेवल पर एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत नए साल पर प्रमोशन पाने वाले नए साल पर प्रमोशन पाने वाले 14 अधिकारियों को नई तैनाती मिली है वहीं 17 IPS का तबादला हुआ है।