Advertisement

नए साल पर जमकर छलके जाम, जानिए किस राज्य के लोगों ने बना दिया 'पीने' में रिकार्ड

नए साल के मौक़े पर हुए विभिन्न आयोजनों में लोगों ने जमकार जाम भी छलकाएं है। इस बार लोगों ने जाम छलकाने के मामले में एक नया रिकार्ड बनाते हुए अपने-अपने प्रदेश की सरकार के राजस्व को भी तगड़ा मुनाफ़ा पहुंचा दिया है।
नए साल पर जमकर छलके जाम, जानिए किस राज्य के लोगों ने बना दिया 'पीने' में रिकार्ड
देशभर में लोगों ने अलग-अलग अंदाज़ में पुराने साल को अलविदा कहते हुए नए साल का स्वागत किया। इस दौरान देशभर में कई तरह के आयोजन हुए, डीजे पार्टी से लेकर पर्यटन स्थलों पर काफ़ी भीड़ देखने को मिली। नए साल के मौक़े पर हुए विभिन्न आयोजनों में लोगों ने जमकार जाम भी छलकाएं है। इस बार लोगों ने जाम छलकाने के मामले में एक नया रिकार्ड बनाते हुए अपने-अपने प्रदेश की सरकार के राजस्व को भी तगड़ा मुनाफ़ा पहुंचा दिया है। 


नए साल के मौक़े पर जमकर शराब की बिक्री हुई है। कई राज्यों ने तो 31 दिसंबर को शराब की दुकान बंद होने के समय को बढ़ाने का निर्देश भी दिया था। ऐसे में राज्य की सरकारों को शराब की बिक्री से बड़ा फ़ायदा मिला है। शराब बिक्री के मामलों में कई राज्यों ने बीते साल की तुलना में ज़्यादा फ़ायदा कमाया है। आइए अब आपको बताते है कि किन राज्यों ने सबसे ज़्यादा जाम छलकाएं है। 


अगर बात दक्षिण के राज्यों की करें तो कर्नाटक में 308 करोड़ की शराब बिक्री हुई है वही तेलंगाना में भी नए साल पर ख़ूब जाम छलके यहां  401 करोड़ की बिक्री हुई है. इसके अलावा केरल में भी 108 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है।  इसके अलावा देवभूमि के नाम से प्रख्यात उत्तराखंड में भी नए साल में लोगों ने जमकर मौज काटा है। इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटक भी जमकर जश्न मनाए है। इस राज्य में साल के पहले दिन शराब बिक्री से आबकारी महकमे को 14.27 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। इनमे सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा देहरादून और नैनीताल से हुआ है। जो पूरे राज्य की बिक्री का आधा रहा।  बताते चले शराब की बिक्री और राजस्व को ध्यान में रखते हुए सरकार की परमिशन के साथ रात दो बजे तक बार खुले थे।


इन सबके बीच बात अगर देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश की करें तो यहाँ तो लोगों ने पीने एक एक नया रिकार्ड बना दिया है। यूपी में इस दिन करीब 600 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है। दिल्ली से सटे नोएडा में आबकारी विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शराब की कुल बिक्री 16 करोड़ रुपये से अधिक रही। जो बीते साल के मुक़ाबले काफ़ी ज़्यादा है। बताते चले कि इस बार शराब की दुकानों को खोलने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय भी दिया गया था। वही देश की राजधानी दिल्ली यूपी से पीछे रही यहाँ पर 400 करोड़ की शराब की बिक्री नए साल के मौक़े पर हुई है। 
Advertisement
Advertisement