केजरीवाल ने चिट्ठी लिखकर आतिशी पर खेला ऐसा दांव, AAP में मच गया हड़कंप

केजरीवाल की चिट्ठी से मचा बवाल
केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) की चिट्ठी में लिखा गया है कि - कैबिनेट मंत्री आतिशी 15 अगस्त को शहर सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में उनके स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी ।
यानी की केजरीवाल ने अपनी जगह सीधा सीधा आतिशी को दे दी है। अबतक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती थी, तो मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल ही तिरंगा फहराते थे। लेकिन अब आतिशी को आगे रखते हुए केजरीवाल ने सीधे तौर पर संजय सिंह, राघव चड्ढा को ठेंगा दिखाकर साइड लाइन करने का काम किया है। ऐसे में अब कहा तो ये भी जा रहा है कि केजरीवाल अगर इस्तीफा देकर आतिशी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लेते हैं, तो आम आदमी पार्टी में फूट पड़ जाएगी। क्योंकि आप के कई नेता है जो खुदको मुख्यमंत्री की रेस में आगे देखते हैं और उन नामों में संजय सिंह का नाम आता है। लेकिन उन्हें दरकिनार करना अब केजरीवाल की पार्टी में तबाही लाने जैसे हो सकता है।
क्योंकि पहले भी केजरीवाल सारी जिम्मेदारी अपनी पत्नी को दे रहे थे और अब एक मुख्यमंत्री की जगह पर आतिशी को तिरंग फहराने के लिए खड़ा करने का फैसला कर दिया है। ये फैसला कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी पर भारी पड़ने वाला है। क्योंकि संजय सिंह अगर बगावत पर आए तो जाहिर सी बात है कि पार्टी के लिए नासूर बन जाएंगे। फिर ना केजरीवाल बच पाएंगे, ना आम आदमी पार्टी। क्योंकि जिस शराब घोटाले में केजरीवाल जमानत के लिए तमाम जतन कर रहे हैं। उसी शराब घोटाले में संजय सिंह भी जमानत पर बाहर हैं और वो पार्टी के बड़े नेता भी हैं। जाहिर सी बात है बात चलेगी तो अंदर तक जाएगी और खेल बिगड़ आएगी।