Advertisement

पूर्व SPG कमांडों ने मनमोहन सिंह के बारे में क्या बताया, जानिए

डॉ मनमोहन सिंह के बारे में उनके कार्यकाल के बारे में बातें हो रही है, ऐसे में पूर्व SPG कमांडो ने भी डॉ मनमोहन सिंह के बारे एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे जानकर आपको भी शायद यक़ीन नहीं होगा, जानिए क्या
पूर्व SPG कमांडों ने मनमोहन सिंह के बारे में क्या बताया, जानिए
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे मनमोहन सिंह का गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया, 92 साल की उम्र में दिल्ली AIIMS में उन्होंने अंतिम साँस ली मनमोहन सिंह 10 सालों 2004 से 2014  तक देश के प्रधानमंत्री रहे, उनके निधन के बाद देश में शोक की लहर है, इसी बीच डॉ मनमोहन सिंह के बारे में उनके कार्यकाल के बारे में बातें हो रही है, ऐसे में पूर्व SPG कमांडो ने भी डॉ मनमोहन सिंह के बारे एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे जानकर आपको भी शायद यक़ीन नहीं होगा।

दरअसल, ये बात है साल 2004 की जब डॉ मनमोहन सिंह पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब का ही एक वाक़या उनकी सिक्योरिटी में तैनात अफ़सर ने सुनाया है, मौजूदा दौर में सीएम योगी की कैबिनेट में मंत्री और 2004 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के सिक्योरिटी गार्ड असीम अरुण ने ये वाक़या बताते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा, एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है - क्लोज़ प्रोटेक्शन टीम जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था, AIG CPT वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता, यदि एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो साथ यह बंदा होगा, ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह साथ रहने की जिम्मेदारी थी मेरी, डॉ साहब की अपनी एक ही कार थी - मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी, मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति), मैं समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है, लेकिन जब कारकेड मारुति के सामने से निकलता तो वे हमेशा मन भर उसे देखते, जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है, करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है।

असीम अरुण ने ये वाक़या साझा करते हुए बता दिया कि डॉ मनमोहन सिंह कितने शालीन थे, फ़िलहाल अब वो हमारे बीच नहीं है, अब सिर्फ़ उनकी यादें ही है, उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली के निगम बोध घाट पर मुखाग्नि दे दी गई, वो पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं, नम आंखों से राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी के साथ साथ पूरे देश ने उन्हें विदाई दी, निगमबोध घाट पर पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे, राजकीय सम्मान के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई दी गई, अर्द्ध सेना के जवानों ने उनको 21 तोपों की सलामी दी।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का जाना एक अपूर्णीय क्षति है, लेकिन उनके वाक़या हमेशा याद रखे जाएँगे, इसी में से एक वाक़या असीम अरुण ने जो साझा किया उसे भी याद किया जाता रहेगा, सुनिए असीम अरुण ने क्या क्या और बताया ।
Advertisement
Advertisement