Tihar में बंद Kejriwal की AAP को Modi सरकार ने दिया ‘घर’

तिहाड़ में बंद केजरीवाल के लिए आई खुशखबरी
इससे पहले जिस जमीन पर आम आदमी पार्टी का ये दफ्तर था। वो जमीन दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट के विस्तार के लिए दी गई थी, यही वजह है सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को अपना राउज एवेन्यू दफ्तर खाली करने के लिए 15 जून तक का समय दिया था। जिस पर आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यालय खोलने के लिए मोदी सरकार से जगह दिये जाने की गुहार लगाई थी। ये मामला जब हाई कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने पांच जून को आम आदमी पार्टी की गुहार पर विचार करने के लिए मोदी सरकार को छ हफ्तों का समय दिया था और यहां तक कहा था कि दूसरी राष्ट्रीय पार्टियों की तरह ही आम आदमी पार्टी को भी दिल्ली में अपना राष्ट्रीय कार्यालय खोलने के लिए जमीन दी जानी चाहिए।
17 जुलाई को जब हाईकोर्ट में एक बार फिर से सुनवाई हूई तो इस बार कोर्ट केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय में आने वाले एस्टेट निदेशालय ने सांसदों को आवास मुहैया कराए जाने का हवाला देते हुए चार हफ्ते का और समय मांग लिया। जिस पर आम आदमी पार्टी इस कदर बौखला गई कि यहां तक आरोप लगा दिया कि केंद्र सरकार की ओर से जानबूझ कर जगह दिये जाने में देरी की जा रही है। जिससे हमारे पास कोई विकल्प ना रह जाए, आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच चले इस आरोप प्रत्यारोप के बीच हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को 25 जुलाई तक आम आदमी पार्टी को दफ्तर के लिए जगह देने का निर्देश दे दिया और आज कोर्ट की डेडलाइन का आखिरी दिन था।
यही वजह है कि मोदी सरकार ने केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को अपना दफ्तर खोलने के लिए जगह दे दी, जिससे वो दस अगस्त से पहले ही राउज एवेन्यू वाला दफ्तर खाली कर सके। क्योंकि कोर्ट की ओर से आम आदमी पार्टी को दस अगस्त तक अपना पुराना दफ्तर खाली करने का आदेश दिया है और अब केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के दफ्तर का नया पता होगा। इंडिया गेट के पास रविशंकर शुक्ला लेन बंगला नंबर वन, यानि अब जब भी अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे तो इसी नए दफ्तर से अपनी आम आदमी पार्टी का काम काज देखेंगे।