Sambhal में खुदाई के बीच Modi का बयान Viral, जब कहा- यहां खुदा है वहां खुदा है…
Sambhal में लगातार हो रही खुदाई के बीच सोशल मीडिया पर अचानक वायरल होने लगा पीएम मोदी का वो बयान जब दहाड़ते हुए कहा कि यहां खुदा है वहां खुदा है जहां नहीं खुदा वहां कल खुदेगा !

उत्तर प्रदेश के जिला संभल में जामा मस्जिद के सर्वे से शुरू हुआ विवाद अब। जमीन की खुदाई तक पहुंच गया है। जहां चंदौसी इलाके में कुएं से लेकर जमीन तक। जैसे जैसे खुदाई चल रही है। एक से एक खुलासे हो रहे हैं। कहीं कुएं से मूर्तियां बरामद हो रही हैं। तो कहीं राजा की पुरानी बावली बरामद हो रही है।
एक तरफ जहां संभल में लगातार हो रही खुदाई हो रही है।तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। जब उन्होंने महादेव की नगरी काशी में एक चुनावी रैली के दौरान मंच से ही दहाड़ते हुए कहा था कि। "यहां खुदा है वहां खुदा है जहां नहीं खुदा वहां कल खुदेगा"
संभल में हो रही खुदाई के बीच पीएम मोदी का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने मोदी के इसी बयान को कोट करते हुए लिखा " हमारा उत्तर प्रदेश बहुत अच्छा है यहां भी खुद वहां भी खुद जहां नहीं खुदा वहां कल खुदेगा"
शनि नाम के एक यूजर ने तो मोदी के इसी भाषण को शेयर करते हुए लिखा" यहां भी खुदा वहां भी खुदा और जहां नहीं खुदा है वहां कल खुदेगा, समझे अक्ल लेश मियां"
तो वहीं कुछ ही दिनों पहले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बदायूं का जिक्र करते हुए लिखा था "बदायूं उत्तर प्रदेश की जामा मस्जिद को भी निशाना बनाया गया है, अदालत में 2022 में केस किया गया था और उसकी अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी, ASI (जो भारत सरकार के तहत काम करती है) और उ.प्र सरकार भी केस में पार्टी हैं, दोनों सरकारों को 1991 एक्ट के अनुसार अपनी बात रखनी होगी, शर पसंद हिंदुत्ववादी तंजीमें किसी भी हद तक जा सकते हैं, उन पर रोक लगाना भारत के अमन और इत्तिहाद के लिए बहुत ज़रूरी है, आने वाली नस्लों को “AI” की पढ़ाई के बजाए “ASI” की खुदाई में व्यस्त कर दिया जा रहा है"
हैदराबादी सांसद ओवैसी बदायूं की मस्जिद के सर्वे से परेशान हुए तो एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें मोदी के इसी खुदाई वाले बयान के जरिये मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा। "क्यों ज्यादा फिक्रमंद हो रहे हो असद मियां, जबकि सबको पता है, यहां भी खुदा, वहा भी खुदा, जहां नहीं खुदा, वहां कल खुदेगा"
जबसे संभल में खुदाई का मामला गरमाया है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का सात साल पुराना ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। जिसका हालांकि संभल खुदाई से कोई लेना देना नहीं है। क्योंकि पीएम मोदी ने ये बयान साल 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिया था। और जगह जगह केबल बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि। यहां खुदा है वहां खुदा है जहां नहीं खुदा वहां कल खुदेगा।
यूपी चुनाव में पीएम मोदी ने काशी की जनता से केबल बिछाने का वादा किया था। और चुनाव जीत कर जैसे ही बीजेपी यूपी की सत्ता में आई। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने। पीएम मोदी के वादे के मुताबिक सरकार ने काशी के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाया।और इतना ही नहीं सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का भी अभियान जोर शोर से चलाया गया था। यानि साल 2017 में पीएम मोदी ने सड़क की खुदाई वाला बयान दिया था। और आज करीब सात साल बाद उनके इसी बयान को संभल की खुदाई से जोड़ कर देखा जा रहा है।