Advertisement

केजरीवाल के सामने परवेश वर्मा तो आतिशी को टक्कर देंगे पूर्व सांसद, जानें कौन हैं BJP के 29 कैंडिडेट

Delhi में BJP ने पहली लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में 29 नाम हैं. पहली ही लिस्ट में पार्टी ने कई चौंकाने वाले चेहरों पर दांव लगाया है.
केजरीवाल के सामने परवेश वर्मा तो आतिशी को टक्कर देंगे पूर्व सांसद, जानें कौन हैं BJP के 29 कैंडिडेट
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। दिल्ली के दंगल में BJP ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।जिसमें 29 नाम है। दिल्ली में वनवास काट रही बीजेपी ने पहली लिस्ट में AAP और कांग्रेस से आए नेताओं को भी मौका दिया। इस लिस्ट में AAP के दो पूर्व मंत्री भी शामिल हैं।

BJP ने दिल्ली की निर्णायक सीट कही जाने वाली नई दिल्ली सीट से परवेश वर्मा को मैदान में उतारा है। परवेश वर्मा पहले ही नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके थे। वहीं, CM आतिशी के खिलाफ पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी उम्मीदवार हैं।

AAP की तर्ज पर BJP ने भी इस बार बाहरियों पर दांव लगाया। AAP छोड़कर BJP में शामिल होने वाले नेताओं को निराश ना करते हुए उन्हें टिकट दिया है। पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत और राज कुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया है। राज कुमार आनंद को पटेल नगर सीट से टिकट मिला है पहली भी उन्होंने इसी सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की. वहीं, कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट मिली है जबकि वे नजफगढ़ से विधायक हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि कैलाश गहलोत बिजवासन सीट ही चाहते थे ऐसे में BJP ने उन्हें मनचाही सीट ही दी है।


कैलाश गहलोत ने अचानक AAP से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने  केजरीवाल पर जनता से किए वादे पूरे ना करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया। वहीं, राज कुमार आनंद की बात करें तो उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले AAP से बगावत कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने BSP के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और हार गए। फिर वे बीजेपी में शामिल हो गए। 

इनके अलावा कांग्रेस से बगावत कर BJP में आए अरविंदर सिंह लवली को भी BJP ने ईनाम देते हुए गांधीनगर सीट पर टिकट दिया है। शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे अरविंदर लवली पहले भी गांधीनगर सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ये उनकी पारंपरिक सीट रही है। 

 नई दिल्ली सीट राजधानी की दशा दिशा तय करती है। इस सीट पर जो जीता वहीं दिल्ली का सिकंदर। केजरीवाल खुद इसी सीट पर चुनाव लड़ते आए हैं। इस बार उनके सामने कांग्रेस और BJP दोनों ने मजबूत कैंडीडेट उतारे हैं। इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है इस निर्णायक सीट पर टक्कर कांटे की दिख रही है केजरीवाल के सामने दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे हैं। कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। संदीप दीक्षित केजरीवाल के खिलाफ मुखर होकर कैंपेन कर रहे हैं वे लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के AAP के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के खिलाफ थे। विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियों का गठबंधन नहीं हुआ। संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना पर सवाल उठाते हुए एलजी वीके सक्सेना से शिकायत की थी जिसके बाद AAP और कांग्रेस में तकरार और भी तेज हो गई। नई दिल्ली सीट से शीला दीक्षित 3 बार विधायक रही हैं और 3 बार ही दिल्ली की सत्ता संभाली। 

वहीं, BJP कैंडीडेट परवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा के पिता भी नई दिल्ली सीट से विधायक रहे हैं और उन्होंने दिल्ली की सत्ता भी संभाली। परवेश वर्मा की नई दिल्ली सीट पर उम्मीदवारी पहले से ही लगभग तय थी। हाल ही उन पर महिलाओं को 1100 रुपए कैश बांटने के आरोप लगे थे। केजरीवाल के खिलाफ दावेदारी को लेकर परवेश वर्मा ने कहा कि, उन्हें डर है कहीं केजरीवाल अपना नाम वापस ना लें लें।

दिल्ली की मौजूदा CM आतिशी जिस सीट से विधायक हैं उस कालकाजी सीट पर बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है। रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से BJP के सासंद रह चुके हैं।
 
रमेश बिधूड़ी का मुकाबला इस बार दो महिलाओं से है कांग्रेस की अल्का लांबा और AAP की आतिशी उनके सामने हैं. रमेश बिधूड़ी ने आतिशी पर आरोप लगाया कि, कालकाजी की जनता आतिशी के रूप में आपदा को झेल रही है ।


मेश बिधूड़ी के आरोपों पर आतिशी ने भी पलटवार किया और कहा कि 10 साल सांसद रहने के बाद भी उनकी पार्टी ने उन पर भरोसा नहीं जताया तो जनता क्या समझेगी। 

आतिशी, CM और AAP उम्मीदवार कालकाजी सीट- 0032 तक अल्का लांबा, कांग्रेस उम्मीदवार, कालकाजी सीट - 0010 से 0050 तक। 


पटपड़गंज सीट पर इस बार AAP ने उम्मीदवार बदला है। मनीष सिसोदिया इस सीट पर दो बार विधायक रहे हैं इस बार उनकी सीट बदल कर जंगपुरा हो गई जबकि पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट मिला है। अवध ओझा के खिलाफ BJP ने रवींद्र नेगी को टिकट दिया है। पिछले चुनावों में रवींद्र नेगी को मनीष सिसोदिया ने बहुत कम अंतर से हरा दिया था। ऐसे में इस बार सिसोदिया के लिए यहां से जीत मुश्किल मानी जा रही थी। 

BJP की पहली लिस्ट में ये चेहरे 

आदर्श नगर - राजकुमार भाटिया । बादली- दीपक चौधरी । रिठाला- कुलवंत राणा । नांगलोई जाट- मनोज शौकीन । मंगोलपुरी- राजकुमार चौहान । रोहिणी- विजेंद्र चौहान । शालीमार बाग- रेखा गुप्ता। मॉडल टाउन- अशोक गोयल । करोल बाग- दुष्यंत कुमार गौतम। पटेल नगर- राज कुमार आनंद। राजौरी गार्डन- सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा । जनकपुरी- आशीष सूद। बिजवासन- कैलाश गहलोत। नई दिल्ली- परवेश वर्मा । जंगपुरा- सरदार तरविंदर सिंह मारवाह। मालवीय नगर- सतीश उपाध्याय।  आरके पुरम- अनिल शर्मा। महरौली- गजेंद्र यादव । छतरपुर- करतार सिंह तंवर। अंबेडकर नगर- खुशीराम चुनार। कालकाजी- रमेश बिधूड़ी ।बदरपुर- नारायण दत्त शर्मा । पटपड़गंज- रवींद्र सिंह नेगी।विश्वास नगर- ओम प्रकाश शर्मा ।कृष्णा नगर- डॉ अनिल गोयल। गांधी नगर- अरविंदर सिंह लवली। सीमापुरी- कुमारी रिंकू। रोहतास नगर- जितेंद्र महाजन।घोंडा- अजय महावर।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है। फरवरी में होने वाले चुनावों के लिए AAP ने सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। जबकि कांग्रेस ने तीन लिस्ट में 48 उम्मीदवारों का ऐलान किया है वहीं, BJP की ओर से अभी पहली ही लिस्ट जारी हुई है जिसमें 29 नाम हैं। BJP की पहली लिस्ट में केवल दो ही महिला कैंडिडेट हैं हालांकि अभी 41 सीटों पर तस्वीर साफ होनी बाकी है और कई ऐसी सीट हैं जिन पर BJP की ओर से चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं।
Advertisement
Advertisement