Advertisement

Telangana: सिकंदराबाद के मूर्थ्यालम्मा मंदिर में तोड़फोड़, हिंदुओं पर पुलिस ने चलाई लाठी

तेलंगाना, सिकंदराबाद के माता मूर्थ्यालम्मा मंदिर माता की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की थी। इसके बाद से हिंदुओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवाज बुलंद किया। और मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए। वहां शांतिपूर्ण तरीके से घरना दे रहे हिंदुओं को तितर बितर करने के लिए बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया। जिसपर अब टी राजा गुस्से में आ गए है और बड़ी मांग कर दी है।
Advertisement
Advertisement