दिल्ली में चिट्ठी पॉलिटिक्स से गरमाया माहौल, AAP के बाद BJP ने लिखा खत
RSS तक बीजेपी की शिकायत पहुंची तो उसके बाद बीजेपी ने भी केजरीवाल को चिट्ठी लिख दी और उनसे पांच संकल्प लेने के लिए कहा, दिल्ली में राजनीति अपने चरम पर है, चिट्ठी पॉलिटिक्स ने दिल्ली के दंगल को और दिलचस्प बना दिया है, चिट्ठी के इस खेल में कौन किस पर भारी पड़ेगा वो तो वक़्त बताएगा, विस्तार से जानिए पूरा मामला

तारीख़ें कब आएंगे, चुनाव कब होंगे अभी इसका कोई अता-पता नहीं, लेकिन दिल्ली में राजनीति अपने चरम पर है, चिट्ठी पॉलिटिक्स ने दिल्ली के दंगल को और दिलचस्प बना दिया है, चिट्ठी के इस खेल में कौन किस पर भारी पड़ेगा वो तो वक़्त बताएगा, लेकिन उससे पहले AAP और BJP चिट्ठी के ज़रिए एक दूसरे की कमियां बताने में लगें हैं, सबसे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने, मंदिर और बौद्ध धार्मिक स्थल तोड़े जाने का मुद्दा उठाते हुए लिखा था कि "उपराज्यपाल के आदेश पर दिल्ली के मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को तोड़ने के निर्देश दिए गए"
सीएम आतिशी के इस दावे ने बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी, बीजेपी इसका जवाब दे पाती उससे पहले ही केजरीवाल ने एक नई चिट्ठी लिखकर बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी, क्योंकि केजरीवाल ने सीधे RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर कई सवाल पूछ लिए, केजरीवाल ने ये चिट्ठी इसलिए लिखी क्योंकि खबरें चल रही हैं कि, RSS दिल्ली चुनावों में बीजेपी के लिए वोट मांगेगा।
ऐसे में केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछा "क्या ये सही है? आपसे जानना चाहते हैं कि पिछले दिनों बीजेपी ने जो गलत हरकतें की, क्या RSS उनका समर्थन करता है?
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से तीन सवाल बड़े सवाल भी अपनी चिट्ठी के ज़रिए पूछे
RSS से केजरीवाल के 3 सवाल ।
1- BJP के नेता खुलकर पैसे बांट कर वोट खरीद रहे हैं क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करता है ? 2- बड़े स्तर पर गरीब, दलित, पूर्वांचली और झुग्गी में रहने वालों के वोट कटवाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि ये लोग कई सालों से यहां रह रहे हैं, क्या RSS को लगता है कि ऐसा करना भारतीय जनतंत्र के लिए सही है ? 3- क्या आपको नहीं लगता है कि BJP इस तरह भारतीय जनतंत्र को कमजोर कर रही है ?
आम आदमी पार्टी की चिट्ठियों को देखकर बीजेपी के अंदरखाने खलबली मच गई, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भेजते कहा "आपको नए साल की शुभकामनाएं, आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं, हम सभी बचपन से ही नए साल के दिन बुरी आदतों को छोड़ने और अच्छे और नए काम करने का संकल्प लेते हैं, आज नए साल के पहले दिन आप भी झूठ बोलने की और छल-कपट करने की अपनी गलत आदत छोड़कर खुद में सार्थक परिवर्तन लाएंगे ऐसी सभी दिल्ली वाले आशा रखते हैं, मेरे आग्रह पर आप कम से कम यह पांच संकल्प इस साल जरूर लें"
केजरीवाल को पांच संकल्प लेने के लिए कहते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने लिखा "वीरेंद्र सचदेवा की चिट्ठी में 5 संकल्प क्या हैं?
1- मुझे विश्वास है कि आप अब कभी भी अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे
2- आप दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक जनों की भावनाओं से झूठे वादे करके कर रहे खिलवाड़ को बंद करेंगे
3- आप दिल्ली में शराब को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली वालों से क्षमा मांगेंगे
4- यमुना की सफाई पर झूठे आश्वासनों और सफाई के नाम पर किए भ्रष्टाचार के अपराध के लिए आप सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे
5- आप राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश विरोधी ताकतों से मिलना और चंदा न लेने का संकल्प लेंगे"
आम आदमी पार्टी की तरफ़ से बीजेपी के ख़िलाफ़ चिट्ठियां लिखी गई तो आनन फ़ानन में बीजेपी ने भी चिट्ठी वाली सियासत शुरु कर दी, क्योंकि बीजेपी के ख़िलाफ़ मामला RSS तक पहुंच गया, और ये सबको पता है कि, अगर RSS ने BJP के पीछे से हाथ खींचा तो परिणाम क्या होगा, इसीलिए बीजेपी ने केजरीवाल पर लेटर बम फोड़ा है, जिसके बाद दिल्ली की सियासत और दिलचस्प हो गई है।