बात सांरगी के सम्मान की थी, अब Jaya Bachchan को Modi सिखाएंगे सबक ?

मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि बीजेपी नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत करने के लिए थाने पहुंच गए। राहुल गांधी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 117, 115, 125, 131, 351, 3(5) के तहत केस दर्ज कराया गया। हालांकि, यह मामला CBI को ट्रांसफर कर दिया गया। बीजेपी की तरफ से रविशंकर प्रसाद का साफ कहना है कि दोनों घायल सांसद दर्द से परेशान हैं। प्रताप सारंगी के पूरे सिर पर पट्टी बंधी हुई है। आज देश का लोकतंत्र और संसद शर्मसार हुई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके लिए जिम्मेदार हैं। मैं समझता हूं कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस देश से साफ हो रही है, लेकिन अहंकार में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी हैं। कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी को समझाना चाहिए।
एक तरफ़ बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस इन आरोपों को सिरे से नकार रही है, लेकिन इस लड़ाई की आग में घी डालने का काम अब जया बच्चन ने कर दिया है। कभी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर चिल्लाने वाली, तो कभी बीजेपी को श्राप देने वालीं जया भी इस विवाद में कूदी हैं। लेकिन लगता है जया ने जो बयान दिया है, वह आंखों पर पट्टी बांध कर दिया है। जया को नहीं दिखा कि प्रताप सारंगी को कितनी चोट लगी है, तभी तो वह यह कहती हुई नजर आईं कि बीजेपी के सांसद नाटक कर रहे हैं और उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए अवार्ड दिया जाना चाहिए।
जया बच्चन ने साफ कहा कि उनसे बढ़िया परफॉर्मेंस तो मैंने कभी अपनी ज़िंदगी में नहीं देखा। जितने भी अवार्ड हैं एक्टिंग के, ये सब इन लोगों को मिलने चाहिए।
जैसे ही जया बच्चन ने प्रताप सारंगी को लेकर बयान दिया, सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने देश के प्रधानमंत्री मोदी को टैग कर उनसे सख्त कार्रवाई की मांग कर डाली। हालात ऐसे हो गए कि लोग अमिताभ बच्चन तक को टैग करने लगे कि आप इस लेडी को झेलते हैं कैसे हैं? खैर, यह तो निजी टिप्पणी करने वाली बात हुई, लेकिन इन सबसे इतर, जया बच्चन के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। इस पर राहुल से जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की थी ।अब प्रताप सारंगी के अपमान का बदला मोदी जया से किस तरह से लेते हैं, यह देखना दिलचस्प रहेगा।