Advertisement

CM Abdullah ने PM Modi की तारीफ में ऐसा क्या कहा Ajeet Bharti ने विपक्ष को नसीहत दे डाली !

Jammu Kashmir के दौरे पर पहुंचे PM Modi की तारीफ में CM Omar Abdullah ने ऐसा क्या कह दिया कि पत्रकार अजीत भारती ने भी तारीफ करते हुए मोदी विरोधियों को तगड़ी नसीहत दे डाली
CM Abdullah ने PM Modi की तारीफ में ऐसा क्या कहा Ajeet Bharti ने विपक्ष को नसीहत दे डाली !

कश्मीर का अब्दुल्ला परिवार कभी मोदी सरकार से इतनी नफरत किया करता था कि जब मोदी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया, तो यही अब्दुल्ला परिवार इस कदर विरोध में उतर आया कि उन्हें नजरबंद तक कर दिया गया था। लेकिन धीरे-धीरे समय बदला और अब्दुल्ला परिवार ने जम्मू कश्मीर की सत्ता में आते ही ऐसी पल्टी मारी कि अब वे मोदी सरकार पर प्यार लुटा रहे हैं। इसे देख कर पत्रकार अजीत भारती ने मोदी विरोधियों को सीएम अब्दुल्ला से सीखने की नसीहत दे डाली।दरअसल, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुआ और जीत कर सत्ता में आए सीएम उमर अब्दुल्ला ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि जम्मू कश्मीर भी भारत का अभिन्न अंग है और सबसे बड़ी बात ये है कि जम्मू कश्मीर अभी भी केंद्र शासित राज्य है, जहां मोदी सरकार ही बड़े भाई की भूमिका में है। इसीलिए, तमाम विरोध को छोड़ कर एक अच्छे मुख्यमंत्री की तरह उमर अब्दुल्ला ने मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने में ही अपनी और कश्मीर की जनता की भलाई समझी।

सत्ता में आते ही अब्दुल्ला ने गजब पल्टी मारी

इसलिए पिछले कई दिनों से मोदी सरकार के लिए सीएम अब्दुल्ला के तेवर नरम नजर आ रहे हैं। 13 जनवरी को जब पीएम मोदी सोनमर्ग टनल का उद्घाटन करने के लिए कश्मीर पहुंचे, तो इस दौरान सीएम अब्दुल्ला ने वादों को पूरा करने के लिए उनकी जमकर तारीफ की।

सीएम अब्दुल्ला भी चाहते तो दिल्ली सरकार की तरह बात बात पर केंद्र से लड़ाई लड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने केंद्र सरकार के साथ काम करने में ही अपनी और कश्मीर की जनता की भलाई समझी और हर मोर्चे पर मोदी सरकार के साथ नजर आए। बस यही बात पत्रकार अजीत भारती को भा गई, और उनकी तारीफ करते हुए एक ट्वीट में लिखा—

"नेता जानते हैं कि राज्य के उत्थान के लिए आप केंद्र से पंगे नहीं ले सकते, वह भी वैसे राज्य के लिए बिलकुल नहीं, जहां राष्ट्रीय औसत का दस-गुणा सब्सिडी केंद्र द्वारा दिया जाता है, इसी कसौटी पर केजरीवाल को देखिए कि उसे यह बात समझ में नहीं आई और वह केंद्र को एक शत्रु के रूप में देखता रह गया।"

एक अच्छे नेता की यही पहचान होती है। आप चुनावों में एक दूसरे से लड़िए, विचारधारा पर भी एक दूसरे से लड़िए, लेकिन बात जब जनता की भलाई की आती है, तो तमाम विरोध किनारे रख कर सरकार के साथ मिलकर काम करें। तभी राज्य के साथ-साथ देश का भी विकास हो सकता है। और यह बात सीएम अब्दुल्ला अच्छी तरह से जानते हैं। इसीलिए पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से पहले खुद 12 जनवरी को सोनमर्ग गए और तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, 13 जनवरी को जब पीएम मोदी सोनमर्ग आए, तो उनके साथ-साथ नजर आए और मंच भी साझा किया।




Advertisement
Advertisement