CM Abdullah ने PM Modi की तारीफ में ऐसा क्या कहा Ajeet Bharti ने विपक्ष को नसीहत दे डाली !

सत्ता में आते ही अब्दुल्ला ने गजब पल्टी मारी
सीएम अब्दुल्ला भी चाहते तो दिल्ली सरकार की तरह बात बात पर केंद्र से लड़ाई लड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने केंद्र सरकार के साथ काम करने में ही अपनी और कश्मीर की जनता की भलाई समझी और हर मोर्चे पर मोदी सरकार के साथ नजर आए। बस यही बात पत्रकार अजीत भारती को भा गई, और उनकी तारीफ करते हुए एक ट्वीट में लिखा—
"नेता जानते हैं कि राज्य के उत्थान के लिए आप केंद्र से पंगे नहीं ले सकते, वह भी वैसे राज्य के लिए बिलकुल नहीं, जहां राष्ट्रीय औसत का दस-गुणा सब्सिडी केंद्र द्वारा दिया जाता है, इसी कसौटी पर केजरीवाल को देखिए कि उसे यह बात समझ में नहीं आई और वह केंद्र को एक शत्रु के रूप में देखता रह गया।"
एक अच्छे नेता की यही पहचान होती है। आप चुनावों में एक दूसरे से लड़िए, विचारधारा पर भी एक दूसरे से लड़िए, लेकिन बात जब जनता की भलाई की आती है, तो तमाम विरोध किनारे रख कर सरकार के साथ मिलकर काम करें। तभी राज्य के साथ-साथ देश का भी विकास हो सकता है। और यह बात सीएम अब्दुल्ला अच्छी तरह से जानते हैं। इसीलिए पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से पहले खुद 12 जनवरी को सोनमर्ग गए और तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, 13 जनवरी को जब पीएम मोदी सोनमर्ग आए, तो उनके साथ-साथ नजर आए और मंच भी साझा किया।