नए साल की पार्टी के लिए लोगों ने जो मंगाया जानकर सिर पकड़ लेंगे आप
New year celebration के दौरान लोगों ने जमकर online खरीदारी की. सबसे ज्यादा डिमांड condom, मिनरल वॉटर और Packaged ice की रही.

यू ईयर का जश्न ओवर होने लगा. नए साल की पहली तारीख का खुमार उतरने लगा। हर किसी ने अपने अपने अंदाज में 2024 को Good bye कहा और 2025 का वेलकम किया। लोगों ने जमकर पार्टी की और पार्टी के इंतजाम में उनका साथ दिया ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवर कंपनियों ने। खाने पीने से लेकर बाकी का सामान सब ऑनलाइन ऑर्डर से आया।कोई ऐसी चीज नहीं बची जो ऑनलाइन ना मंगाई गई हो। इनमें से एक कंडोम भी है न्यू ईयर पर ऑनलाइन कंडोम की बिक्री सबसे ज्यादा रही।इसमें भी सबसे ज्यादा बिकने वाला फ्लेवर चॉकलेट फ्लेवर था। ये खुलासा ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी ब्लिकिंट के CEO अल्बिंदर ढिंढसा ने किया। उन्होंने नए साल पर सबसे ज्यादा जिन चिजों की मांग रही उनकी डिटेल शेयर की। नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को
ब्लिंकिट से 1,22,356 कंडोम के पैकेट ऑर्डर किए गए। मिनरल वॉटर, पार्टीस्मार्ट और ईनो की डिमांड भी खूब रही। 45 हजार 531 मिनरल वॉटर की बोतलें ऑर्डर की गईं । 2 हजार 434 ईनो का ऑर्डर दिया गया। 22,322 पार्टीस्मार्ट यानी हैंगओवर उतारने की टैबलेट ऑर्डर की गई ।
और तो और कुछ लोगों ने तो अंडरवियर भी ऑनलाइन मंगाई वो भी न्यू ईयर ईव पर। इसके अलावा सॉफ्ट ड्रिंक्स, नमकीन, पैकेज्ड आइस, पनीर के साथ खाने पीने का बाकी सामान भी ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन मंगाया गया. यानी पार्टी करने वाले पूरी तरह ऑनलाइन कंपनी पर ही निर्भर थे।
ब्लिंकिट के CEO ने हर एक ऑर्डर की डिटेल शेयर की। किसको कितनी टिप मिली। किस शहर में सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए। किसने सबसे ज्यादा का ऑर्डर किया।
उनके पोस्ट पर लोगों ने भी रिएक्ट किया। किसी ने ये भी पूछ लिया कि, कि किस फ्लेवर की कंडोम सबसे ज्यादा बिकी। जिसके जवाब में अल्बिंदर ढिंढसा ने कहा, चॉकलेट फ्लेवर। साथ ही उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, लगता है आफ्टर पार्टी की भी तैयारी है। हालांकि कुछ लोगों ने अल्बिंदर ढिंढसा की ओर से ऑर्डर की जानकारी देने को गैरजरूरी भी बताया।