जाकर वहीं रहें वक्फ बोर्ड के लिए रोने वाले, भारत ने तो पूरा पाकिस्तान वक्फ में दिया है !
राष्ट्रीय मानवाधिकार के सदस्य के तौर पर जिम्मेदारी संभालने वाले प्रियंक कानूनगो ने ताजातारीन बातचीत में कई खुलासे किए, जैसे, कांग्रेस ने कैसे देश के साथ धोखा किया, कानूनों का दुरुपयोग किया, वही इसके अलावा प्रियंक कानूनगो ने वक्फ बोर्ड पर बड़ी बात कहते हुए बोल दिया, भारत ने तो 1947 में पूरा पाकिस्तान ही वक्फ कर दिया, सुनिए एक शानदार बातचीत