CHINA में LOCKDOWN..वायरस से बच्चों को कैसे बचाए, जानिए Dr. Sameer Bhati से
कोरोना महामारी के 5 साल बाद चीन में फिर से एक रेस्पिरेटरी डिजीज सामने आई है। इस नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है..क्चीन में HMPV इस कदर कहर बरपा रहा है कि पेशेंट्स के लिए बेड कम पड़ रहे हैं…भारत में भी उसके केस सामने आए हैं और इसने सबसे पहले बच्चोंको अपना शिकार बनाया है…तो क्या ये वायरस महामारी का रूप लेगा, इससे बचने के लिए क्या करें, क्या इस वायरस की कोई वैक्सीन है..ये सब जानने के लिए हम पहुंचे Public Health Expert Dr. Sameer Bhati के पास जिन्होंने हर दिया हर सवाल का जवाब