Advertisement

अतिक्रमण की हुई ज़मीन पर बनी 12 दुकानों से चल रही थी अवैध वसूली, मस्जिद कमेटी के खेल का पर्दाफ़ाश!

संभल में हरिहर मंदिर के सच की खोज में जब से खुदाई और सर्वे शुरु हुआ है. तब से वक्फ के नाम पर अतिक्रमण के सच का खुलासा हो रहा है. ताजा मामला संभल कोतवाली के ठीक सामने वाली मस्जिद का है. जिसकी इंतज़ामिया कमेटी बडे शातिर तरीक़े से अतिक्रमण की हुई जमीन पर बनी 12 दुकानों से अवैध वसूली कर रही थी इस खुलासे के बाद प्रशासन हैरान हो गया.. अब इन दुकानों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी है
अतिक्रमण की हुई ज़मीन पर बनी 12 दुकानों से चल रही थी अवैध वसूली, मस्जिद कमेटी के खेल का पर्दाफ़ाश!
उत्तर प्रदेश का संभल जिला आए दिन ऐसे ऐसे राज उगल रहा है।जिससे ना सिर्फ़ पुलिस प्रशासन हैरान है। बल्कि सीएम योगी भी दंग है। क्योंकि पहले शाही जामा मस्जिद में मंदिर के दावे ने सियासी गर्मी बढ़ाईं। वक़्त बीता नहीं की कई और मंदिरों के साथ साथ खुदाई में प्राचीनकाल की बावड़ी पाई गई।जिससे पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया। इसी बीच अब इंतजामिया कमेटी का ऐसा काला राज पुलिस ने खोद निकाला है। जिससे हर कोई हैरान हो गया है। मामला संभल कोतवाली के ठीक सामने वाली मस्जिद का है।जिसकी इंतजामिया कमेटी बड़े शातिराना ढंग से अतिक्रमण की हुई ज़मीन पर बनी 12 दुकानों से अवैध वसूली कर रही थी। मस्जिद कमेटी के किराए वाले खेल का कैसे पर्दाफ़ाश हुआ चलिए विस्तार से पूरा मामला बताते हैं। दरअसल जबसे संभल में हिंसा भड़की है। पुलिस प्रशासन तमाम अवैध काम और अवैध कामों को अंजाम देने वालों के ख़िलाफ़ सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। इसी बीच अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ जब पुलिस ने कार्रवाई की तो खुलासा हुआ है कि मस्दिज कमेटी अवैध दुकानों से किराया वसूल रही थी। मतलब जमीन सरकार। नगर पालिका की लेकिन अतिक्रमण कर सालों से किराया मस्जिद कमेटी के लोग वसूल रहे थे।


अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानें अकर्म कूप से महज 10 मीटर की दूरी पर हैं। अकर्म मोचन कूप के पास बनी 12 दुकानों को चिन्हित कर ख़ाली करने का नोटिस दिया गया है । इन अवैध दुकानों का काफ़ी वक़्त से मस्जिद कमेटी किराया वसूल रही थी। प्रशासन ने 46 साल पहले से बनी दुकानों को ध्वस्त करने का बड़ा फ़ैसला लिया है। SDM ने 12 दुकानों के मोलिकों को बुलाकर उनसे दस्तावेज माँगे थे जांच में दुकानों के दस्तावेज रजिस्टर्ड नहीं निकले।ख़ुद से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन बुलडोजर से अवैध दुकानों को ध्वस्त करेगा।

तो अब योगी का बुलडोजर अवैध क़ब्ज़े को ध्वस्त करने के लिए तैयार है।लेकिन मस्जिद कमेटी के जितने भी लोग अवैध वसूले के काम में शामिल थे। उनके ख़िलाफ़ भी एक्शन लिया जाएगा। क्योंकि संभल विकास निगम के निदेशक ने संभल में वक़्फ के अवैध क़ब्ज़े की जाँच की बात कही है।मतलब संभल में अब सरकारी ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा करने वालों की खैर नहीं है यानी की बाबा के बुलडोज़र ने सबके नापाक इरादों को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया है। वैसे भी वक़्फ़ बोर्ड के ख़िलाफ़ योगी आदित्यनाथ ख़ुद एक्शन मोड़ में है। सीएम योगी ने साफ़ साफ़ कहा है कि यूपी में वक़्फ़ बोर्ड की मनमानी नहीं चलेगी।एक एक तिनका जमीन वापस ली जाएगा।

समझना मुश्किल है कि वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड। हमारी सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया है और एक-एक इंच जमीन की जांच करवा रही है। जिन लोगों ने वक्फ के नाम पर जमीन कब्जाई है, उनसे जमीन वापस ली जाएगी और गरीबों के लिए आवास, शिक्षण संस्थान और अस्पताल बनाए जाएंगे। 

सीएम योगी की सख़्त चेतावनी का ही नजीता है कि संभल में वक्फ के नाम पर हिमाकत करने वालों पर आफत आ गई है।अभी तो 12 दुकानों पर बुलडोजर चलने की तैयारी की गई है। आगे मस्जिद से जुड़ी और भी जगहों की जाँच पड़लात की जाएगी। और आगे के हिसाब होगा।
Advertisement

Related articles

Advertisement