जम्मू में Amit Shah की हुंकार से उड़े विपक्ष के होश, BJP ने बड़े मिशन पर काम किया शुरू
जम्मू कश्मीर में बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि वो जम्मू कश्मीर को एक बार फिर आतंकवाद में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं।लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी।

90 सीटों पर विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर का सियासी पारा हाई होता जा रहा है। सबसे ज़्यादा अगर किसी मुद्दे पर विपक्ष बवाल काट रहा है तो वो है आर्टिकल 370। वो आर्टिकल 370 जिसके हटने से घाटी को बेड़ियों से आज़ादी मिली। जिसके हटने से आतंकवाद का गला घुटा। जिसके हटने से घाटी की ज़िंदगी पटरी पर आई।लेकिन आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर विपक्ष फिर से बवाल काट रहा है। चुनावी रैलियों में नए नए वादा कर रहा है। लेकिन इसी बीच जम्मू कश्मीर के हुगली पहुंचे Amit Shah ने धमाल मचा दिया है। शाह ने एक झटके में 370 पर बवाल काट रहे विपक्ष को ठिकाने लगाने काम कर दिया। अमित शाह ने चुनावी रैली में हुंकार भरते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष जम्मू कश्मीर को एक बार फिर आतंकवाद की आग में झोंकने की कोशिश कर रहा है।
आरक्षण का मुद्दा भुनाकर विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जो ज़ख़्म देने का काम किया। उस काम पर घाटी में विपक्ष दोबारा ना लग जाए। इसलिए अमित शाह ने पहले ही चेतावनी भरे मंच से कांग्रेस, एनसी को उन्हीं के तीर से घायल करने का काम किया। साफ़ साफ़ कहा गुर्जरों बरकवालों का किसी भी आरक्षण बीजेपी छिनने नहीं देगी।
बीजेपी अब घाटी में जीत हासिल करने के लिए हर एक कदम सख़्ती से उठा रही है। 90 की 90 सीटों पर मोर्चेबंदी कर विपक्ष को धूल चटाने की रणनीति बना रही है। तीन चरणों में जम्मू कश्मीर में चुनाव होना है। पहले फ़ेज़ का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे चरण में 25 सितंबर को वोट डाले जाएंगे और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण और आख़िरी चरण की वोटिंग होगी वोटिंग होगी। लेकिन इन तीन चरणों में बीजेपी कैसे घाटी की ज़मीन को फ़तह करना है। विपक्ष को कैसे ध्वस्त करना है। सभी पहलुओं पर काम कर रही है। यही रीजन है कि अमित शाह ने संगठन की बैठक की। सभी कार्यकर्ताओं को एक टास्क सौंपा। ये टास्क विपक्ष को जम्मू कश्मीर से उखाड़ फेंकेगा।