Advertisement

कांग्रेस की गलतियां गिनवाते हुए SC के वकील Ashwini Upadhyay ने किया बड़े खुलासे | Interview

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने NMF News से खास बातचीत में बड़े खुलासे किये। मेवात में निकाले गये जुलूस से लेकर दक्षिण में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने तक को लेकर उन्होंने क्या क्या खुलासे किये, इस रिपोर्ट में देखिए।
कांग्रेस की गलतियां गिनवाते हुए SC के वकील Ashwini Upadhyay ने किया बड़े खुलासे | Interview
क्या दक्षिण भारत के राज्यों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ करने के लिए कोई नेता आ गया ? क्या हरियाणा के मेवात में मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाले गये जुलूस में फिलीस्तीन के झंडे लहराने वालों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई होगी ? क्या बांग्लादेश की तरह भारत में भी आने वाले वक़्त में जज़िया देना होगा ? ये वो सवाल हैं जो मौजूदा स्थिति को लेकर पिछले काफ़ी वक़्त से देश की जनता के ज़हन में घूम तो रहे हैं लेकिन इसका सटीक जवाब किसी के पास नहीं है। इसी को लेकर NMF News ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय से खास बातचीत की।

सबसे पहले तो सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने साउथ के नये योगी का ज़िक्र कर पवन कल्याण की जमकर तारीफ़ की। हाल ही में पवन कल्याण ने जिस तरहें से डंके की चोट पर कहा था कि I am unapologetically Sanatani, उसे लेकर अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि आखिरकार दक्षिण भारत से पवन कल्याण जैसा मुखर नेता उभर कर आया है मै उनको साधुवाद देता हूं। अश्विनी उपाध्याय ने बातों ही बातों में जिक्र कर दिया कि पवन कल्याण जैसा नेता कांग्रेस और राहुल गांधी जैसे नेताओं की दक्षिण में हवा खराब कर सकता है।

इसके बाद फिर उन्होंने मेवात में निकाले गये भव्य जुलूस पर जवाब दिया और इसे ख़ौफ़नाक और ख़तरनाक बताया। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जो मुग़ल और अंग्रेज नहीं कर पाये वो सारे काम कांग्रेस ने कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि जब जब कांग्रेस सत्ता में आती है तब तब देश विरोधी नारे लगाये जाते हैं, तब तब देश विरोधी ताक़तें एक्टिव हो जाती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक और वीडियो के सवाल पर उन्होंने बांग्लादेश के हालातों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जैसे भारत में कभी मुग़ल जज़िया लिया करते थे, वैसे ही बांग्लादेश में हिंदुओं से दुर्गा पंडाल लगाने के लिए जज़िया लिया जा रहा है, ये बेहद गंभीर विषय है। अश्विनी उपाध्याय ने ग़ुस्सा ज़ाहिर करते हुए पूछा कि मुझे समझ नहीं आता भारत कब चीन या इज़रायल से सीखेगा ?

इस दौरान अश्विनी उपाध्याय ने कांग्रेस द्वारा घटाई गई वोटिंग एज को लेकर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा जैसे जैसे वोटिंग की उम्र घटाते जाएंगे वैसे वैसे कांग्रेस को फ़ायदा होगा और बीजेपी को नुक़सान होगा। इसके मायने उन्होंने किस तरह से समझाए वो आप NMF News के Youtube पेज पर जाकर भी देख सकते हैं। इस इंटरव्यू में अश्विनी उपाध्याय ने ये भी समझाया कि Minority कौन हैं और इसकी जरूरत क्या है ? आखिर में उन्होंने दिल्ली में पकड़े गये 5600 करोड़ के नशे के सामान को लेकर भी तंज कसा और इसी के साथ कांग्रेस को जमकर खरी खोटी सुनाई। 
Advertisement
Advertisement