BCCI सचिव जय शाह ने घरेलु क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, अब होगा ये काम
इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी ही नहीं अब घरेलु क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी भी होंगे मालामाल, क्योंकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कर दिया है बड़ा ऐलान, इस एक ऐलान ने घरेलु क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की किस्मत पलट दी है दी है।

भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ही नहीं अब घरेलु क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी भी होंगे मालामाल क्योंकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके बाद अब घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की किस्मत पटलने जल्द वाली है, अब तक हम सब सुनते आये थे और देखते आये थे कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी ही कमाई करते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला बल्कि अब हर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के आधार पर पैसा कमा सकता है, फिर चाहे वो घरेलु क्रिकेट खेलने वाला खिलाड़ी ही क्यों ना हो।
दरअसल अब जो भी खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेता है और प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट बनता है तो उसे प्राइज मनी मिलेगी, और ये नियम पुरुष और महिला टीम दोनों के लिए लागू होगा। सिर्फ इतना ही नहीं जूनियर लेवल पर होने वाले सभी टूर्नामेंट्स में भी खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के रूप में चुना जाएगा और प्राइज मनी भी दी जाएगी। जिसकी जानकारी खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।
जिसे लेकर जय शाह ने पोस्ट करते हुए लिखा कि - "हम अपने घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम के तहत सभी महिला और जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि शुरू कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, सीनियर पुरुषों के लिए विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य घरेलू सर्किट में उत्कृष्ट प्रदर्शन को पहचानना और पुरस्कृत करना है। इस प्रयास में उनके अटूट समर्थन के लिए एपेक्स काउंसिल को हार्दिक धन्यवाद। हम मिलकर अपने क्रिकेटरों के लिए अधिक फायदेमंद माहौल तैयार कर रहे हैं। जय हिन्द"
ये पहली बार नहीं है जब जय शाह ने क्रिकेटर्स के लिए ऐसे निर्णय लिए हो, वो जब से BCCI से जुड़े हैं तब से वो भारतीय टीम के महिला और पुरुष दोनों टीमों में भेदभाव नहीं रखते उन्होंने उस कड़ी को भी तोड़ा है और अब उन्होंने घरेलु क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को लेकर भी ये बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है।