Advertisement

Ind Vs Ban T20 : तीसरे T20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए 5 बड़े रिकॉर्ड ! संजू सैमसन ने रचा इतिहास !

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी T20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। किसी भी टेस्ट टीम द्वारा टीम इंडिया ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने। इनमें 5 बड़े रिकॉर्डों पर नजर डालते हैं।
Ind Vs Ban T20 : तीसरे T20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए 5 बड़े रिकॉर्ड ! संजू सैमसन ने रचा इतिहास !
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया का विध्वंसक रूप देखने को मिला। सभी बल्लेबाजों ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि पूरी बांग्लादेशी टीम कांप उठी। टीम इंडिया ने भारतवासियों को विजयादशमी का एक बड़ा तोहफा दिया। कल के दिन Sanju Samson सबसे रौद्र रूप में नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वो इतिहास लिखने आए हैं। भारत का यह T20 मुकाबला तीनों फॉर्मेट खेलने वाली टीमों में से अब तक का सबसे खतरनाक मुकाबला था। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया दिन ब दिन खतरनाक बनती जा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप करते हुए यह सीरीज अपने नाम की। कल के आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम कुल 20 ओवर में सिर्फ 164 रन बना सकी। यह मुकाबला भारत ने 133 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबलें में कुल 5 ऐसे रिकॉर्ड बने। जो किसी भी टीम या बल्लेबाज के लिए भी तोड़ पाना काफी मुश्किल है। तो चलिए इन पांचों रिकॉर्डों पर एक नजर डालते हैं।



1- इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शुरुआती 18 ओवरों तक हर ओवर में 10 से ज्यादा रन बटोरे। इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के नाम था। जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कुल 17 ओवरों में 10 से ज्यादा रन बटोरे थे। 

2- टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा एक पारी में 200 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। टीम इंडिया ने T20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 37 बार किसी एक पारी में 200 प्लस से ज्यादा का स्कोर बनाया है। वहीं समरसेट ने कुल 36 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। 

3- टीम इंडिया ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। T20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर नेपाल के नाम है। जिन्होंने मंगोलिया के खिलाफ साल 2023 में 314 रन बनाए थे और अब टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए। वहीं अगर टेस्ट फॉर्मेट खेलने वाली टीमों के सबसे बड़े स्कोर की बात की जाए। तो टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। इससे पहले टेस्ट खेलने वाली टीमों में यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था। अफगानिस्तान ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे। 



4- T20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 133 रनों के बड़े अंतर से यह मुकाबला अपने नाम किया। सूर्या अपनी कप्तानी में 100 रन या उससे ज्यादा रनों से 2 मुकाबले जीत चुके हैं। अब तक किसी भी भारतीय कप्तान ने 100 रनों से ज्यादा के अंतर से 2 मुकाबले नहीं जीते हैं। वहीं अन्य कप्तानों में विराट कोहली,केएल राहुल और शुभमन गिल ने 1-1 बार 100 रनों से ज्यादा के अंतर से मैच जितवाया है। 



5- T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा पहला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट शतक लगा है। कल के दिन हुए मुकाबले में संजू सैमसन ने 111 रनों की शतकीय पारी खेली। इससे पहले किसी भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था । जिन्होंने 86 रन बनाएं थे। वहीं पंत का T20 हाईएस्ट स्कोर 65 रन है। 

Advertisement
Advertisement