Advertisement

भारत के एक फ़ैसले से बौखलाया पाकिस्तानी मीडिया उगलने लगा ज़हर, देखिए किसने क्या कहा?

जब से भारत ने पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार किया है, मानो पूरा देश, खासकर पाक मीडिया पगला गया है। उसने भारत को तमाम तरह की धमकी दी है। एक चैनल ने तो ये कहा कि भारत की 2036 की ओलिंपिक की बोली को लेकर IOC को चिट्ठी लिखी जाएगी।
भारत के एक फ़ैसले से बौखलाया पाकिस्तानी मीडिया उगलने लगा ज़हर, देखिए किसने क्या कहा?
चैंपियंस ट्रॉफ़ी को लेकर मोदी सरकार के फ़ैसले से पूरी दुनिया, विशेषकर पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। बीते दिनों सरकार ने बीसीसीआई को बता दिया कि वो खिलाड़ियों की सुरक्षा, भारत के ख़िलाफ़ सरकार प्रायोजित आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधि के कारण भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की इजाज़त नहीं दे सकती है। पीएम मोदी के सत्ता में आने से पहले से ही सरकार की ये नीति रही है कि पाक में टीम नहीं भेजनी है। जैसे ही सरकार की ये रणनीति साफ़ हुई कि भारत, पाक में ICC Champions Trophy नहीं खेलेगा, पाकिस्तानी मीडिया भारत और मोदी सरकार के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने लगा है। टॉक शो और स्पोर्ट्स शो में हर कोई भारत को भला बुरा सुना रहा है, नसीहत दे रहा, खूब कोस रहा है। 


वैसे तो पाकिस्तानी मीडिया भारत विरोधी ख़बरें करता रहा है, BCCI की ताक़त और पैसा उसे कभी नहीं रास आया लेकिन लुभाता ज़रूर है। बीते दिन पाकिस्तान के टॉप चैनल्स के कंटेंट का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि कितने भड़के हैं पाकिस्तानी? इस वीडियो में हम आप को बताएँगे कि कौन सा पाकिस्तानी चैनल भारत के ख़िलाफ़ क्या क्या बोल रहा है, सबसे पहले बात करते हैं जियो न्यूज़ की।

Geo News 

पाकिस्तान का सबसे बड़ा मीडिया हाऊस है Geo-ज़ंग ग्रुप। इसका सबसे बड़ा चैनल है जियो न्यूज़, जिसका सबसे देखा जाने वाला शो है  Aaj Shazeb Khanzada के साथ और रिपोर्ट कार्ड। इस दोनों शो को देखें तो एक राय है कि PCB, ICC को एक सख़्त चिट्ठी लिखेगा और अपनी बात रखेगा। चैनल ने अपने रिपोर्टर फैजान लखानी के हवाले से ये भी कहा कि बोर्ड अपनी सरकार से सलाह लेकर BCCI से पूछेगा कि वो क्यों नहीं आ रहा है, क्या सुरक्षा चिंता है, वो लिखकर दे कि वो नहीं आएगा। गेस्ट्स ने ये कहा कि पाकिस्तान की पॉज़िशन मज़बूत है, इसलिए भारत को औकात दिखाने की ज़रूरत है। 


SAMAA TV

पाकिस्तान का एक और बड़ा चैनल है समा टीवी। इसके दो शो हैं Red Line जिसे होस्ट करते हैं मशहूर एंकर तलत हुसैन और जोड़ का जोर जिसे सवेरा पाशा और हाफिज़ इमरान होस्ट करते हैं। दोनों शो को देखें तो जर्नलिस्ट मिर्जा इकबाल बेग और पूर्व PCB चेयरमैन खालिद महमूद ने कहा कि भारत हठधर्मी पर अड़ा है, भारत की आदत है, वो हमेशा ऐसे ही करता। हमें (PCB) लॉबिंग करनी चाहिए थी, भारत को इस बार सबक सिखाने की जरूरत है। 

ARY News 

ARY न्यूज़ जो हमेशा Bilateral, यानी भारत के चैनलों के साथ मैच के दौरान शो किया करता है, उसने भी भारत को भला-बुरा कहा। इसका सबसे वायरल शो है 11th Hour, जिसे वसीम बदामी होस्ट करते हैं। बदामी ही क्रिकेट का सबसे देखे जाने वाला शो Har Lamha Purjosh होस्ट करते हैं…  उन्होंने भी पीसीबी चेयरमैन के हवाले से कहा कि भारत भी हमसे खैर की उम्मीद न करे। इस शो में पत्रकार शोएब जट्ट ने कहा कि पाक बोर्ड लोगों को उल्लू बना रहा है, आँख में धूल झोंक रहा है, हक़ीक़त में वह भी हाइब्रिड मॉडल के लिए राज़ी हैं और ये फ़ैसला हो चुका है। दूसरी तरफ़ पूर्व पाकिस्तानी विकेट कीपर कामरान अकमल ने कहा कि सरकार ये फ़ैसला कर ले कि उसे आख़िरी बार क्या करना है। 

Paktv.tv


Paktv.tv पाकिस्तान का बड़ा स्पोर्ट्स YouTube चैनल है। इसके होस्ट ने कहा कि भारत के बाद पाकिस्तान ही बड़ा क्रिकेटिंग देश है, इसलिए बीसीसीआई की मजबूरी है कि वो न पाक में आ सकता है, न ही हमारे बिना खेल सकता है। 

Hum News


पाकिस्तान के ही एक और न्यूज़ चैनल Hum News ने तो मोदी सरकार के खिलाफ़ जहर उगला और मोदी सरकार को इन्तेहापसंद यानी कट्टर कह दिया। उसने तो ये भी कहा कि भारत के सामने पाक डट गया है और वो उसकी जगह श्रीलंका या वेस्टइंडीज को खेलने के लिए बुला ले। भारत कुछ भी कर ले, चैंपियंस ट्रॉफी तो पाकिस्तान में ही होगा।

भारत 2008 के एशिया कप के बाद से ही पाकिस्तान नहीं गया है। 2008 के मुंबई हमले और 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद से ही भारत सुरक्षा और आतंकवादी हमले की चिंता को लेकर अपनी टीम पड़ोसी देश नहीं भेजता है, उसकी कोशिश रहती है कि मैच हमेशा न्यूट्रल वेन्यू पर हो। अब देखने वाली बात होगी की पाक और PCB का अगला कदम क्या होता है और ICC इस पूरे मामले में बीच का रास्ता कैसे निकालता है। 

Advertisement
Advertisement