Advertisement

Zaheer Khan बने LSG के मेंटोर, जल्द होगा KL Rahul के भविष्य का फैसला

एक बार फिर आईपीएल 2025 से क्रिकेट के मैंदान पर ज़हीर खान वापसी कर रहे है । इस बार ज़हीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर के रूप में हमे दिखाई दे सकते है ।
Zaheer Khan बने LSG के मेंटोर, जल्द होगा KL Rahul के  भविष्य का फैसला
Zaheer KhanIPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा ऐलान किया। लखनऊ ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज Zaheer Khan को अपना मेंटर नियुक्त किया है।  LSG के मालिक संजीव गोयनका ने आज कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये ऐलान किया

 गौतम गंभीर के KKR से जुड़ने के बाद ये पद खाली था । ज़हीर अब LSG के कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम करेंगे ।

LSG से जुड़ने के बाद ज़हीर ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर अपनी बात कही ,उन्होंने कहा की ‘मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम के पक्ष में हूं क्योंकि इसकी वजह से अनकैप्ड प्लेयर्स को खूब मौके मिलते हैं’ हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जैसे कई क्रिकेटर इस नियम को सही नहीं मानते। रोहित कह चुके हैं कि इससे भारतीय ऑलराउंडर्स को पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते।

वही अगर बात करें ज़हीर खान के आईपीएल करियर की तो ज़हीर ने अपने आईपीएल करियर में तीन टीमों के साथ खेला हैं जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स (डेयरडेविल्स) और मुंबई इंडियंस शामिल है। जहीर के नाम आईपीएल में 7.58 की इकॉनमी रेट से कुल 102 विकेट दर्ज हैं। जहीर ने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2017 में खेला था।
Advertisement
Advertisement