दिल्ली में फिर सपा के ख़िलाफ़ मुखर हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित
समाजवादी पार्टी और पश्चिम बंगाल के प्रमुखों ने दिल्ली चुनाव में 'आप' को समर्थन देने की बात कही है। इससे कांग्रेस पार्टी के नेता ख़ासतौर पर नाराज़ दिखाई दे रहे है। इसको लेकर कांग्रेस नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

देश की राजधानी दिल्ली की फिजां में इस वक़्त सियासी पारा गर्म है। विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तारीख़ों के एलान किए जाने के बाद तमाम सियासी दलों के बीच ज़ुबानी जंग अब तेज़ होती जा रही है। इस चुनाव में एक तरफ़ सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के आमने-सामने है तो वही दूसरी तरफ़ बीजेपी को मात देने के लिए बने इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच रोज़ नए-नए विवाद सामने आ रहे है। इसकी सबसे बड़ी वजह समाजवादी पार्टी और पश्चिम बंगाल की टीएमसी है। इन दोनों दलों के प्रमुखों ने दिल्ली चुनाव में 'आप' को समर्थन देने की बात कही है। इससे कांग्रेस पार्टी के नेता ख़ासतौर पर नाराज़ दिखाई दे रहे है। इसको लेकर कांग्रेस नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी मज़बूत है इसलिए बीजेपी को रोकने के लिए उनकी पार्टी आप का समर्थन करेगी, और ऐसी ही बातों से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सहमत है। इस मुद्दे पर संदीप दीक्षित "इन पार्टियों का दिल्ली में कोई खास अस्तित्व नहीं है। ये पार्टियां नहीं चाहतीं कि कांग्रेस उनके राज्यों में मजबूत हो, जब से उन्हें लगने लगा है कि कांग्रेस दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तभी से उन्हें अचानक गठबंधन की याद आ गई है। 5 महीने पहले जब (AAP नेता) गोपाल राय ने कहा था कि कोई गठबंधन नहीं होगा, तब उन्होंने कुछ नहीं कहा।" बताते चले कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर चुनाव काफ़ी दिलचस्प हो गया है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ख़ुद चुनावी मैदान में है, कांग्रेस ने संदीप दीक्षित तो बीजेपी ने पूर्व सांसद परवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले केजरीवाल ने संदीप दीक्षित को बीजेपी का मोहरा बताते हुए हमला बोला था।
ग़ौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले चुनावी तैयारियों में आम आदमी पार्टी उतरी थी, वही दूसरी तरफ़ कांग्रेस भी इस बार चुनाव अच्छे प्रदर्शन और जनता का साथ मिलने का दावा कर रही है। इस बीच चुनाव में कई असी बयान सामने आ रहे है जिसको लेकर बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है। इसी में से एक पूर्वांचल के वोटरों के नाम पर भी बहस छिड़ गई है। इसपर आप नेता संजय सिंह ने कहा भाजपा द्वारा पूर्वांचल के लोगों को वोट कटवाया जा रहा है। वहीं भाजपा द्वारा शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा समर्थकों का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है।