Advertisement

दिल्ली चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में देखिए पार्टी ने किस पर जताया भरोसा

दिल्ली चुनाव: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के स्थिति का मंथन करते हुए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा रही है। इसी क्रम में शनिवार को बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें 29 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है।
दिल्ली चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में देखिए पार्टी ने किस पर जताया भरोसा
दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए बीजेपी पूरे दमख़म के साथ चुनावी मैदान में है। आप के साथ पार्टी के संयोजक केजरीवाल पर बीजेपी के तरफ़ से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे है। वही दूसरी तरफ़ बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के स्थिति का मंथन करते हुए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा रही है। इसी क्रम में शनिवार को बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें 29 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है। जिसमें पांच महिला उम्मीदवार भी हैं। 

 

लिस्ट में कपिल मिश्रा का नाम भी शामिल 

बीजेपी की दूसरी सूची के मुताबिक़ कपिल मिश्रा को करावल नगर से मैदान में उतारा है। जबकि हरीश खुराना को मोतीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं हाल ही में आप से बीजेपी में शामिल हुई प्रियंका गौतम को कोंडली से मैदान में उतारा गया है।तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, नरेला से राज करण खत्री, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, चांदनी चौक से सतीश जैन, सुल्तानपुर माजरा (अजा) से कर्म सिंह कर्मा, मुंडका से गजेंद्र दराल, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, हरिनगर से श्याम शर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मादीपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, तिलक नगर से श्वेता सैनी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।


उत्तम नगर से पवन शर्मा, विकासपुर से पंकज कुमार सिंह, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, मटियाला से संदीप सहरावत, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सीलमपुर से अनिल गौड़ पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है।


भाजपा ने पिछले सप्ताह भी 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब तक पार्टी ने 58 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी।

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं। उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है। इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है।
Advertisement

Related articles

Advertisement