अरविंद केजरीवाल का एक और ऐलान, गली-मुहल्लों में सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए RWA को पैसे देगी AAP सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सर्गर्मियां तेज हो गई है। अपने चुनावी वादों से पार्टियां जनता को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है। इसी बीच आप की तरफ से अरविंद केजरीवाल ने एक और दांव चल दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कॉलोनियों और गली-मोहल्ले के लिए चिंता जताई है और इनकी सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने RWA को सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए पार्टी की तरफ जीतने पर सरकार की ओर से पैसे दिए जाने का वादा कर दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर पार्टी फिर से सत्ता में आती है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो जितने भी RWA है, उन्हें अपने-अपने इलाकों में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए सरकार पैसे देगी। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए मापदंड तय होगा कि किस RWA को कितने सिक्योरिटी गार्ड के पैसे दिए जाएंगे
उन्होंने ये भी कहा है कि वैसे तो पुलिस की जगह कोई नहीं ले सकता पर सिक्योरिटी गार्ड इलाकों, गली-मुहल्लों की बेसिक सुरक्षा प्रदान करेंगे। उन्होंने पूरी दिल्ली में CCTV कैमरे लगवाने की बात भी कही। और बताया कि इससे अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी।
BJP पर केजरीवाल ने साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने BJP पर निशाना भी साधा और BJP पर दिल्ली को क्राइम कैपिटल बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ रही आरपाधिक घटनाओं के कारण लोग डरे हुए है। बीजेपी और केंद्र सरकार को दिल्लिवासियों से कुछ लेना-देना नहीं है। ये लोग दिल्ली से नफरत करते है इसलिए BJP ने 25-27 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज नहीं हो पाई है।
आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मतदान होंगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी। आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इसके अलावा जनता को लुभाने के लिए केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपए देने और संजिवनी योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ देने का वादा किया है।