DM और SP पैदल पहुंचे केदारनाथ धाम, निर्माण कार्यों का लिया जायजा, दिए महत्वपूर्ण आदेश

केदारनाथ धाम पैदल पहुंचे पुलिस कप्तान
सीएम धामी के कड़क आदेश के बाद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ धाम यात्रा की पुख्ता तैयारियों को परखने और निर्धारित की गई कार्ययोजना को अमली जामा पहनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने पैदल यात्रा की और केदारनाथ तक पहुंचे। उस दौरान उन्होंने चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया। उनके साथ जिलाधिकारी सौरभ गहरवार भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने दिए अहम दिशा-निर्देश
गौरीकुण्ड पुलिस चेक पोस्ट से संबंधित ड्यूटियों का निरीक्षण करने के बाद एसपी ने साप्ताहिक रूप से गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल ट्रैक पर पेट्रोलिंग और गश्त किए जाने समेत कई अहम आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग पर स्थापित होने वाली पुलिस चौकियों में नियुक्त होने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्थाओं के लिए दिए गए स्थानों का निरीक्षण किया और तैसारी ठीक से करने के लिए अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देशित किया। यात्रा अवधि में लाइन व्यवस्थाओं के लिए कार्य का जायजा लिया गया। इसके बाद एसपी कोंडे ने केदारनाथ पहुंचकर तैनात आई.टी.बी.पी. और जिला पुलिस कार्मिकों से संवाद किया और साथ ही साथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्मिकों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना और सभी परेशानियों के निस्तारण के कड़े आदेश दिए।
सुविधाओं को धरातल पर उतारने के लिए खुद एसपी निरीक्षण करने पहुंचे और निर्देश दे दिए हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब चारधाम की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कार्य हो रहे हों। केदारनाथ धाम की यात्रा को सीएम धामी ने आसान बनाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, महिंद्रा थार गाड़ी, टेंट की सुविधा समेत शौचालय जैसी सुविधाओं की व्यवस्था कर दी है। और अभी से ही चल रही तैयारियां ये दिखा रही हैं कि सीएम धामी श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ कोई चांस नहीं लेना चाहते।