सख्त भू-कानून लाने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार, सीएम धामी ने कर दी बड़ी घोषणा
UCC के बाद एक बार फिर एक बड़ा कानून उत्तराखंड सरकार लाने वाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड में कोई भी व्यक्ति नगर निकाय क्षेत्र के बाहर ढाई सौ वर्ग मीटर भूमि बिना अनुमति के खरीद सकता है, लेकिन यह बात सामने आई है कि एक ही परिवार में अलग-अलग नामों से भूमि खरीद कर उक्त प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है. इनसब से निपटने के लिए सरकार एक सख्त भू कानून लाने वाली है।