Advertisement

Google Pay: घर में रखा गोल्ड आपको दिला सकता है लोन, गूगल पे ने शुरू की नई सर्विस

Google Pay: गूगल पे ऐप की और से मुथूट फाइनैंस के साथ मिलकर और नयी स्कीम को पेश कर दिया गया है। ये स्कीम 5 लाख से 50 लाख तक के रूपये ऑफर करेगी।
Google Pay: घर में रखा गोल्ड आपको दिला सकता है लोन, गूगल पे ने शुरू की नई सर्विस
Photo by:  Google

Google Pay: गूगल पे की तरफ से लोगों को एक नई स्कीम पेश की है।जिसका नाम है गोल्डन स्कीम। इस स्कीम की मदद से आप बिना किसी सिविल रिपोर्ट या बाकी डाक्यूमेंट्स के आप 50  लाख रूपये तक का लोन घर बैठें हासिल कर सकते है। गूगल पे ऐप की और से मुथूट फाइनैंस के साथ मिलकर और नयी स्कीम को पेश कर दिया गया है।  ये स्कीम 5 लाख से 50  लाख तक के रूपये ऑफर करेगी।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

इन लोगों को मिलेगा सिर्फ इस स्कीम का लाभ (Google Pay)

आज के समय में ज्यादातर महिलाएं ऐसी है , जिनके नाम पर प्रोप्रर्टी और बाकी कोई जमीनी दस्तावेज नहीं होते है । वहीं साथ ही वर्किंग वुमेन की संख्या पुरषो के मुकाबले कम है।  ऐसे में महिलाओ को लोन नहीं मिल पता है। लेकिन इस गोल्ड लोन की स्कीम की मदद से गोल्ड के बेसिक पर 5 लाख रूपये से लेकर 50  लाख रूपये तक लोन लिया जा सकेगा। खास बता ये भी है की बेहद कम दर पर लोन मिलता है। मतलब अब आपको बुरे वक्त में सोना नहीं बेचना पड़ेगा।

जल्द शुरू होगी ये नयी सुविधा (Google Pay)

गूगल गोल्ड लोन सुविधा को जल्द ही ऐप के माध्यम से शुरू किया जाएगा। इस सर्विस का ऐलान बीते दिन गूगल इवेंट 2024 में किया गया है।  वहीं इस गोल्ड स्कीम में किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। इसमें केवल आपके केवल सोने की कीमत को मापा जायेगा। फिर आपको लोन दे दिया जायेगा। वहीं बता दे , गूगल पे आप ऑनलाइन पेमेंट के साथ साथ यूटिबिलिटी बिल भी जमा कर सकते है। इसके आलावा बैंक loank भी आसानी से जमा कर सकते है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement