Whatsapp: व्हाट्सप्प के इस नए फीचर से परेशानी होगी छूमंतर, कांटेक्ट सेव करना होगा बेहद आसान

Whatsapp: आज के जामने में हर कोई व्हाट्सअप का इस्तेमाल करता है। व्हाट्सप्प से आप दूर दराज बैठे लोगो से आसानी से बात कर सकते है।अपने यूजर्स के सहूलियत के लिए एक नया फीचर का एलान किया है , जिसका नाम है कांटेक्ट मैनेजर। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपने कॉन्टेक्ट्स को मैनेज कर सकेंगे। वहीं अब कांटेक्ट को सीधे व्हाट्सप्प में ही सेव किया जा सकेगा। अभी तक मैनेजिंग एप मोबाइल कांटेक्ट को एक्सेस करता था। जल्द ही इस अपडेट को आप सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .......
नए व्हाटप्प में आप नंबर सेव करते है तो आटोमेटिक कनैक्ट में सेव हो जाता है नंबर
व्हाट्सप्प के इस नए फीचर की मांग काफी लंबे समय से थी। इससे पहलें कई यूजर्स को कांटेक्ट को लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी क्योकि व्हाट्सप्प फोनबुक के कॉन्टेक्ट्स एक्सेस करता था। फ़ोन से कनैक्ट नंबर डिलीट करने के बाद व्हाट्सप्प से भी गायब हो जाता था। वहीं अगर यूजर्स का स्मार्टफोन गुम हो जाता है। फिर वह डिवाइस चेंज करते है तो कांटेक्ट को भी शेयर करना होता है। कांटेक्ट सेव न करने अपर व्हाट्सप्प पर वो नंबर से नाम हट जाता है और सिर्फ नंबर शो होता है। वहीं अब नए व्हाटप्प में आप नंबर सेव करते है तो आटोमेटिक कनैक्ट में सेव हो जाता है नंबर।
हैंडसेट शेयर करने वालो को मिलेगा ये फायदा
वहीं आपको बता दें , कंपनी ने बताया है की व्हाट्सप्प कंटैक्ट का ये फीचर उन लोगो के लिए बेहद ही युफुल साबित होगा। जब वे अपना हैंडसेट दुसरो के साथ शेयर करते है। या फिर वो जब एक से ज्यादा व्हाट्सप्प अकाउंट चलाते है , तो यूजर अपने पर्सनल और बिज़नेस कॉन्टेक्ट्स को अलग अलग रख सकेंगे।
लैपटॉप और कंप्यूटर में भी सेव कर सकेंगे कॉन्टेक्ट्स
इस लेटेस्ट फीचर की शुरुआत व्हाट्सप्प वेब और विंडोज एप के जैरी की जायेगी। वहीं व्हाट्सप्प की कंपनी मेटा ने कहा है अब यूजर्स linked devices की मदद से भी कांटेक्ट सेव कर पाएंगे