Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे में रिश्वत मांगे अफसर तो तुरंत करें यहां शिकायत, जल्द होगा समाधान

Bihar Land Survey: बिहार सरकार ने 20 अगस्त से लैंड सर्वे शुरू कर दिया है। इस सर्वे में लोगो को अपनी जमीन के मालिकाना हक़ से जुड़े दस्तावेज दिखाने होंगे। आम आदमी तक ये बात पहुंचाने के लिए अलग अलग गांव में ग्राम सर्वे बैठक की जा रही ही। इस सर्वे में काम कर रहे अधिकारी बहुत तेजी से काम कर रहे है। इसी बीच बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने लोगो के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है की अगर आपसे जमीन सर्वे में किसी अधिकारी ने किसी तरह की रिश्वत मांगी तो उसकी शिकायत सीधे मुझसे करे। उसके लिए उन्होंने अपना नंबर और ईमेल आईडी जारी की है।
यहाँ करे शिकायत (Bihar Land Survey)
बिहार में इस सर्वे को लेकर अभी से बहुत सी कंप्लेंट आ गयी है। कई लोगो ने अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया है। तो कई लोगो ने ये भी कहा है की रिश्वत न देने पर उन्हें परेशान भी किया जा रहा है। इन सभी मामलों को लेकर मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा है की अगर सर्वे के दौरान कोई भी अधिकारी घुस मांगता है या फिर किसी अन्य काम को लेकर परेशान करता है तो फिर आप उसके खिलाफ कंप्लेंट भी कर सकते है। इसके लिए बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपना पर्सनल नंबर 9430911111 जारी कर दिया है। तो इसके साथ ही उन्होंने आधारिक आईडी Revenue ministerbihar @gmailcom किसी भी नंबर या ईमेल आईडी पर कर सकते है शिकायत।
कैसे होगा बिहार में जमीन का सर्वे (Bihar Land Survey)
बिहार में जमीन सर्वे के दौरान सरकार के पदाघिकारी को आपने आपकी जमीन से जुड़े दस्तावेज मांगेगे। जिससे यह साबित होगा की जमीन आपको कैसे मिली। यह जमीन पुश्तैनी है या फिर आपने किसी से खरीदी है। यह सारी जानकारी सरकार को हासिल होगी। आप जो दस्तावेज जमा करेंगे। उन्ही के आधार पर 6 महीने के भीतर के ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा। जो विभाग द्वारा जारी किया जायेगा। अगर आपका उस जमीन में नाम नहीं हुआ तो आपको कोर्ट में अपील करके तीन मोके दिए जाएंगे। यहां आपको फिर साबित करना होगा की ये जमीन आपकी है।