Advertisement

राशन योजना में सरकार ने इन लाभार्थी को दिखाया बाहर का रास्ता, लिस्ट हुई जारी

Ration Card: इस योजना में देश के करीब 80 करोड़ से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन पा रहे है। लेकिन हर राज्य व जिलों से सूचना मिल रही है की पात्र लोगों के राशन पर अपात्रो ने कब्ज़ा जमाया हुआ है।
राशन योजना में सरकार ने इन लाभार्थी को दिखाया बाहर का रास्ता, लिस्ट हुई जारी
Photo by:  Google

Ration Card: केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हर सरकार अपने अपने नागरिकों के लिए तरह तरह की योजना बनाती है।सरकार की इन योजनाओं का एकमात्र यही मकसद होता है कि गरीब और जरुरतमंदो के लिए मदद की जाएं, उनकी जरूरते पूरी की जाएं ताकि उनको सामान्य जीवन यापन करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। सरकार ने गरीबों के लिए फ्री राशन योजना की शुरुआत की थी।  वहीं अब इस योजना में देश के करीब 80 करोड़ से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन पा रहे है।  लेकिन हर राज्य व जिलों से सूचना मिल रही है की पात्र लोगों के राशन पर अपात्रो ने कब्ज़ा जमाया हुआ है। 

मामलों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने देशभर में राशन कार्ड की E -KYC शुर कराई है।  लेकिन अभी भी देश में करोड़ो ऐसे लोग है।  जिन्होंने राशन कार्ड की E -KYC नहीं कराई है।  हर राज्य से फर्जी तरीके से फ्री राशन योजना का लाभ पाने वालो की सूचि तैयार की जा रही है।बताया जा रहा है की इनके राशन कार्ड को रद्द करने की तैयारी चल रही है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

एक्शन में आई सरकार 

जानकारी के मुताबिक , एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लाखो लोग ऐसे है जो टैक्सपेयर होने के बावजूद भी फ्री राशन योजना का लाभ लें रहे है।  यही नहीं चार पहिया से भी फ्री राशन का लाभ लेने के लिए पहुंच जाते है।  ऐसे ही राशन कार्ड धारकों को चिन्हित करके इन सभी पर सरकार ने एक्शन का मूड बना लिया है।  ताकि फ्री राशन योजना से फर्जीवाड़ा खत्म किया जा सके।  मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक , अभी सूचि तैयार कि जा रही है। फिर इसके बाद अपात्र लोगों के खिलाफ तगड़ी कार्यवाही कि जाएगी।  

E - KYC करवाना है बेहद जरुरी 

वहीं आपको बता दें , फ्री राशन योजना वालो के लिए सरकार ने E -KYC करवाने कि डेट को बढ़ा दिया है।  इसलिए यदि आपने अभी तक राशन कि इ -KYC नहीं करवाई तो तुरंत करवा लें ,अन्यथा आपका नाम भी सरकार कि सूचि में शामिल हो सकता है।  आपको बता दें, हाल ही में सरकार ने गेहू , दाल , चना , चीनी , नमक , सरसो का तेल ,आटा , सोयाबीन और मसालो को भी योजना में शामिल कर लिया है।  सरकार ने लोगों कि सेहत को सुधारने के लिए उनके खाने में पोषण के स्तर को बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया था।  इसमें क्वालिटी को भी काफी हद तक बेहतर बना दिया है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement